1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत पाक क्रिकेटः छह यादगार लम्हे

३१ मार्च २०११

भारत और पाकिस्तान के बीच यूं तो हर मैच अहम होता है लेकिन कुछ ऐसे भी मैच हैं, जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है. आईए चुनते हैं 119 मैचों में से छह ऐसे ही यादगार मैच.

तस्वीर: AP

शारजाह, 1985: चार देशों के टूर्नामेंट के फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को 125 पर आउट कर दिया. इमरान खान ने 14 देकर छह विकेट लिए. आसान जीत की ओर बढ़ रही पाकिस्तान की टीम 87 पर ऑल आउट हो गई.

भारत ने मैच 38 रन से जीत लिया.

शारजाह, 1986: यह मैच जावेद मियांदाद के छक्के के लिए याद किया जाता है. पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी गेंद पर चार रन की जरूरत थी. चेतन शर्मा बॉलिंग कर रहे थे और आखिरी गेंद पर मियांदाद ने छक्का जड़ दिया.

पाकिस्तान एक विकेट से जीत गया.

हैदराबाद (भारत), 1987: पाकिस्तान भारत के 213 रन का पीछा कर रहा था. आखिरी गेंद में उसे जीत के लिए दो रन बनाने थे लेकिन अब्दुल कादिर दूसरा रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गए. इसके बाद भारत को जीता हुआ घोषित कर दिया गया क्योंकि उसके छह विकेट गिरे थे. दिलचस्प बात यह कि कादिर अगर रन आउट न होते, तो पाकिस्तान के भी छह ही विकेट होते.

मैच भारत ने जीता.

शारजाह, 1991: पाकिस्तान के 262 रन के जवाब में भारत अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था, तभी पाकिस्तान के आकिब जावेद ने हैट ट्रिक ले ली. उन्होंने लगातार गेंदों पर रवि शास्त्री, मोहम्मद अजहरुद्दीन और सचिन तेंदुलकर को आउट कर दिया. तीनों बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू हुए, जिस पर खासा विवाद भी हुआ. बहरहाल, आकिब ने 37 रन पर सात विकेट लिए. भारत 190 पर आउट हो गया.

मैच पाकिस्तान ने 72 रन से जीता.

वर्ल्ड कप, बैंगलोर, 1996: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 287 रन बनाए. इसके जवाब में पाकिस्तान ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन ओपनर बल्लेबाज आमिर सुहैल एक मौके पर आपा खो बैठे. उन्होंने भारत के वेंकटेश प्रसाद को बल्ला दिखा कर कहा कि वह अगली गेंद पर भी चौका मारेंगे. लेकिन अगली गेंद पर वह बोल्ड हो गए. पाकिस्तान 248 रन ही बना पाया और क्वार्टर फाइनल का यह मैच हार गया.

भारत ने मैच 39 रन से जीता.

वर्ल्ड कप, सेंचुरियन, 2003: पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बनाए. इसके बाद भारत के ओपनर सचिन तेंदुलकर ने शोएब अख्तर की गेंदबाजी का बखिया उधेड़ दिया. उन्होंने 75 रन पर 98 रन बनाए और भारत ने चार विकेट के नुकसान पर ही जरूरी रन बना लिए.

भारत ने मैच छह विकेट से जीता.

संकलनः एएफपी/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें