1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत बनाम बांग्लादेश- क्या हैं आंकड़े

१९ फ़रवरी २०११

भारत ने भले ही बांग्लादेश से आखिरी 22 वनडे में से 20 में जीत दर्ज की हो. लेकिन दोनों टीमें सिर्फ एक बार वर्ल्ड कप में आमने सामने हुई हैं और नतीजा सबको पता है. आईए करते हैं दोनों टीमों की तुलनाः

तस्वीर: AP
  • बांग्लादेश की सबसे चर्चित जीत 2007 वर्ल्ड कप की है, जब उसने पिछले बार के फाइनल तक पहुंची टीम इंडिया को पांच विकेट से हरा दिया. तमीम इकबाल बैटिंग के हीरो रहे, जबकि मैन ऑफ द मैच मशरफे मुर्तजा ने शानदार बॉलिंग की.
  • इसके बाद से बांग्लादेश ने भारत के हाथों सात एकदिवसीय मैच गंवाए हैं. इनमें सबसे नजदीकी मामला पांच विकेट का रहा है. यानी भारत ने हर मैच में बांग्लादेश को रौंदा है.
  • हालांकि बांग्लादेश ने अपने आखिरी 10 वनडे में से आठ में जीत दर्ज की है. इनमें न्यूजीलैंड को 4-0 से हराई गई सीरीज भी शामिल है. यह बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास के सबसे अच्छे दिनों में शामिल है.
  • तस्वीर: AP
  • भारत ने अपने आखिरी पांच वनडे में से तीन में हार का सामना किया है. हालांकि इस दौरान टीम के कई वरिष्ठ सदस्य चोट की वजह से बाहर थे. इससे पहले भारत ने न्यूजीलैंड को 5-0 से सीरीज हराई थी.
  • बांग्लादेश ने मीरपुर के इस स्टेडियम में 18 जीत और 18 हार दर्ज की है. हालांकि उसने अपने कुल मैचों में सिर्फ 64 जीते हैं, जबकि 178 में उसे हार का सामना करना पड़ा है.
  • भारत ने इस ग्राउंड पर अब तक 10 मैच खेले हैं, जिनमें से उसे सात में जीत मिली है.
  • सिर्फ 21 साल के तमीम इकबाल पर सबकी नजर होगी. पिछले वर्ल्ड कप में उसने भारत के खिलाफ अर्धशतक बना कर सनसनी फैला दी थी.
  • भारत में बड़े बल्लेबाज शामिल हैं लेकिन सबकी नजरें सचिन तेंदुलकर पर होंगी. पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 200 रन की पारी खेलने के बाद उन्होंने वनडे में ज्यादा नहीं खेला है. अब सबकी नजर इस बात पर भी होगी कि 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों से सिर्फ तीन शतक दूर सचिन क्या वर्ल्ड कप में इसे पूरा कर पाएंगे.

संकलनः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें