1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में जनता कर्फ्यू, लेकिन बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

२२ मार्च २०२०

भारत में जनता कर्फ्यू के बीच कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 341 हो गई है. बिहार और मुंबई में हुई एक-एक मौत के बाद देश में इस वायरस से अब तक मरने वाले लोगों की संख्या छह हो गई है.

Indien Faridabad Ausgangssperre wegen Coronavirus
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर भारत में लोग 14 घंटे के जनता कर्फ्यू का पालन कर रहे हैं ताकि इस खतरनाक वायरस को इंसानों से इंसानों में फैलने से रोका जा सके. इस दौरान सब लोगों से घरों पर रहने को कहा गया है. ज्यादातर ट्रेनें और घरेलू उड़ानें रोक दी गई हैं जबकि दुकानें और अन्य व्यावासायिक प्रतिष्ठान भी बंद हैं. आम तौर पर हमेशा गुलजार रहने वाली दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों की सड़कों भी वीरानी दिखाई दीं. 

जनता कर्फ्यू बाध्यकारी नहीं है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने देश की 1.3 अरब आबादी से कहा कि आने वाली चुनौती के लिए तैयार रहने के लिए मदद करें. उन्होंने ट्वीट किया, "चलिए हम सब इस कर्फ्यू का हिस्सा बनें जो कोविड-19 की बुराई के खिलाफ लड़ाई में हमारी अपार शक्ति में वृद्धि करेगा." उन्होंने कहा, "घर के अंदर रहिए और स्वस्थ रहिए." इस जनता कर्फ्यू को लंबे लॉकडाउन की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है. 

भारत अब तक इस वायरस से सबसे कम प्रभावित देशों में शामिल रहा है. लेकिन कोरोना के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं. हालांकि कई विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि टेस्टिंग की पर्याप्त सुविधा ना होने की वजह से शायद अभी पूरे मामले सामने नहीं आ रहे हैं, जिनकी संख्या आधिकारिक तौर पर बताए जा रहे आंकड़े से ज्यादा हो सकती है.

भारत में कोरोना टेस्टिंग का काम संभाल रही काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया कि अब तक 341 सक्रिय कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. वहीं दुनिया भर में इससे संक्रमित लोगों का आंकड़ा तीन लाख को पार कर चुका है जबकि 13 हजार से ज्यादा लोगों की अब जान चली गई है. इटली, स्पेन और फ्रांस समेत यूरोप के कई देशों में कोरोना संकट गंभीर रूप ले चुका है. हालांकि चीन में स्थिति धीरे धीरे सामान्य हो रही है जहां से यह वायरस शुरू हुआ था.

शुरू हुआ भारत में भी लॉकडाउन

कोरोना वायरस को रोकने के लिए देश के कई प्रांतों गैरजरूरी सवाओं पर रोक लगाना शुरू कर दिया है. केंद्र सरकार ने रेल और अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक लगाने के अलावा उन 75 जिलो में कर्फ्यू लगा दिया है जहां से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. राजस्थान और दिल्ली में पूरा लॉकडाउन है तो पंजाब और  मिजोरम में आंशिक. पश्चिम बंगाल में 31 मार्च तक कई सार्वजनिक स्थलों के अलावा रेस्तरां, बार और नाइट क्लबों पर रोक है. कई प्रांतों में स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

इस बीच भारत में कोरोना के प्रसार को धीमा करने के लिए क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया जिसमें सामाजिक दूरी बनाने की अहमियत को दिखाया गया है.

कोरोना के फैलाव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने 31 मार्च तक यात्री ट्रेनें न चलाने का फैसला किया है. इस दौरान सिर्फ माल गाड़ियां चलती रहेंगी. यात्री ट्रेनें ना चलाने के फैसले से हर दिन दो करोड़ लोग प्रभावित होंगे. लेकिन रेलवे स्टेशनों पर दिखने वाली भीड़ और रेल यात्राओं के बाद कई लोगों के वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है.  

एके/एमजे (एएफपी)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

जहां सैलानियों का सैलाब होता था अब वहां सन्नाटा है

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें