पिछले एक दशक से सानिया मिर्जा भारतीय महिला टेनिस की सबसे बड़ी हस्ती बनकर उभरी हैं, लेकिन वह देश में सुविधाओं और इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी पर अफसोस जताती हैं.
विज्ञापन
महिला टेनिस में कई खिलाड़ियों के आने के बाद भी कोई सानिया के बराबर तक नहीं पहुंच सकी है. उन्होंने वैश्विक स्तर पर कई खिताब अपने नाम किए हैं. छह ग्रैंड स्लैम जीतने वाली सानिया ने आईएएनएस से बातचीत में कहा, "हमारे पास अच्छा तंत्र नहीं है. अगर छह साल का लड़का या लड़की रैकेट पकड़ना चाहे तो उसे पता नहीं होता कि क्या करना है. सिर्फ अनुमान लगाया जाता है. यह ट्रायल एंड एरर की तरह है तभी हम 20 साल में एक चैंपियन निकाल पाते हैं. अगर हमारे पास अच्छा तंत्र होता तो हम हर दो साल में चैंपियन निकालते."
उन्होंने कहा, "टेनिस दूसरे खेलों की तुलना में काफी मुश्किल खेल है. मेहनत के लिहाज से नहीं बल्कि पेशेवर खिलाड़ी बनने के लिहाज से. कई लोग आर्थिक मदद के बिना बीच में ही रुक जाते हैं." सानिया के अनुसार, "मैं किसी दूसरे खेल को कम साबित नहीं करना चाहती, मैं सिर्फ कह रही हूं कि टेनिस वैश्विक खेल है, जिसे 200 देश खेलते हैं."
टेनिस कोर्ट को हिंगिस का अलविदा..
महान स्विस टेनिस खिलाड़ी मार्टिना हिंगिस ने संन्यास लेने की घोषणा की है. बरसों तक कोर्ट पर दम दिखाने वाली इस खिलाड़ी के करियर पर डालते हैं एक नजर.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Leonhardt
विरासत में टेनिस
स्विस नागरिक हिंगिस का जन्म 30 सितंबर 1980 को उस वक्त के चेकोस्लोवाकिया के कोसिच में हुआ जो अब स्लोवाकिया में है. उनकी मां मेलानी मिलोतोरोवा और पिता कारोल हिंगिस टेनिस खिलाड़ी थे.
तस्वीर: Getty Images/Gary M. Prior/ALLSPORT
सबसे युवा चैंपियन
मार्टिना 15 साल की उम्र में विंबलडन चैंपियन बन गयी थीं. यह कामयाबी उन्होंने 1996 में हेलेना सुकोवा के साथ महिला डबल्स का खिताब जीत कर हासिल की थी.
तस्वीर: picture-alliance/dpa
ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन
16 साल की उम्र में मार्टिना हिंगिस 20वीं सदी की सबसे कम उम्र की ग्रैंड स्लैम सिंगल्स चैंपियन बन गयीं. 1997 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता. उसी साल उन्होंने विंबलडन और अमेरिकन ओपन भी अपने नाम किया.
तस्वीर: Getty Images/Bongarts/M. Sandten
टॉप रैंकिंग
वह 1997 में सबसे कम उम्र की दुनिया की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी बन गयीं. वह लगातार 80 हफ्तों तक टेनिस की दुनिया की सरताज बनी रहीं. इसके बाद टखने की चोट के चलते उन्हें अपनी टॉप रैकिंग गंवानी पड़ी.
तस्वीर: Getty Images/Clive Brunskill/Allsport
फिर नंबर 1
नौ खिताब जीतने के बाद वह 2000 में फिर से नंबर एक खिलाड़ी बन गयीं. लेकिन टखने की चोट ने उन्हें फिर से परेशान किया और 2001 में टॉप रैंकिंग उनके साथ से एक बार फिर फिसल गयी.
तस्वीर: Getty Images/S. Barbour
लंबा ब्रेक
चोट के कारण उन्हें जर्मन और इटैलियन ओपन के साथ साथ विंबलडन से भी हटना पड़ा. अक्टूबर 2002 में उन्होंने टेनिस से अनिश्चित समय के लिए ब्रेक लेने की घोषणा की.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Bieri
वापसी
2006 में मार्टिना हिंगिस ने ऑस्ट्रेलियन ओपन में वापसी की और वह इस प्रतिष्ठित मुकाबले के क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं. इसी के चलते वर्ल्ड रैंकिंग में वह छठे पायदान पर पहुंच गयीं.
तस्वीर: Getty Images/Clive Brunskill/Allsport
डोपिंग के आरोप
नवंबर 2007 में हिंगिस ने कहा कि उनका कोकेन का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उनकी जांच चल रही है. उन्होंने दूसरी बार अपने संन्यास की घोषणा की, लेकिन क्षमता बढ़ाने वाली दवाएं लेने से इनकार किया.
तस्वीर: Getty Images/AFP/F. Leonhardt
दूसरी बार वापसी
मार्टिना हिंगिस को 2013 में इंटरनेशनल टेनिस हॉल ऑफ फेम में शामिल करने की घोषणा की गयी. वह कैलिफोर्निया में डबल्स टूर्नामेंट खेलने के लिए संन्यास से वापस आयीं.
तस्वीर: Getty Images/Michael Dodge
पेस के साथ जोड़ी
हिंगिस ने भारत के लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनायी और उन्होंने 2015 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता. मेलबर्न में 2006 में मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीतने के बाद यह हिंगिस का पहला ग्रैंड स्लैम टाइटल था.
तस्वीर: Reuters/UNI
तड़ातड़ कामयाबी
उन्होंने भारत की सानिया मिर्जा के साथ मिल कर विंबलडन में महिलाओं का डबल्स खिताब अपने नाम किया. और इसके अगले ही दिन पेस के साथ उन्होंने मिक्स्ड डबल्स मुकाबला भी फतह किया.
तस्वीर: Getty Images/S. Barbour
एक साल में पांच ग्रैड स्लैम खिताब
2015 में ही उन्होंने अमेरिकन ओपन में भी महिला और मिक्स्ड डबल्स टाइल जीते. इस तरह, 2015 खत्म होते होते एक साल के भीतर उनके पास पांच ग्रैड स्लैम ट्रॉफी थीं.
तस्वीर: Getty Images/Bongarts/D. Grombowski
रियो में रजत
पेस के साथ हिंगिस ने अपना मिक्स्ड डबल्स करियर रोला गैरां पर खेलते हुए पूरा किया. रियो ओलंपिक में वह हमवतन टिमिया बाजिंस्की के साथ खेलीं और महिला डबल्स का रजत पदक जीता.
तस्वीर: Reuters/UNI
कामयाबी
2017 में ब्रिटेन के जेमी मरे के साथ उन्होंने विंबलडन और यूएस ओपन में मिक्स्ड डबल्स के खिताब जीते. हिंगिस ने ताइवान के छान युंग जान में फ्लशिंग मीडोज पर भी खिताब उठाया.
तस्वीर: Getty Images for WTA/J. Finney
शानदार करियर
हिंगिस अब जब टेनिस को अलविदा कह रही हैं तो उनके पास सिंगल और डबल्स के 25 ग्रैड स्लैम खिताब हैं. किसी भी टेनिस खिलाड़ी के लिए ऐसा करियर सपनों की दुनिया से कम नहीं.
तस्वीर: Getty Images
15 तस्वीरें1 | 15
उन्होंने कहा, "52 टूर्नामेंट होते हैं. हर सप्ताह एक टूर्नामेंट जहां आप खेल सकते हो. खासकर वहां से आकर भी जहां इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है." इस समय घुटने की चोट से जूझ रहीं सानिया ने हाल ही में फेडरेशन कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन की सराहाना की है. भारतीय फेड कप टीम में अंकिता रैना, करमान कौर थांडी, प्रंजला यादलापल्ली और प्रथना थाम्बोरे थीं. सानिया ने इन सभी की तारीफ के साथ ही कहा कि किसी न किसी को आगे आना होगा. वह कहती हैं, "मैंने कई वर्षों से इन लड़कियों को देखा है. ये काफी अच्छा खेलती हैं. यह सभी काफी प्रतिभाशाली और मेहनती हैं, लेकिन बात एक कदम आगे आने की है."
उन्होंने कहा, "अंकिता ने फेड कप में कुछ अच्छी रैलियां जीतीं. उन्होंने शीर्ष-100 में शामिल खिलाड़ी को मात दी. इससे आपको उम्मीद मिलती है, लेकिन हम उस खिलाड़ी का इंतजार कर रहे हैं, जो अगला कदम उठाए और अभी तक ऐसा नहीं हुआ है." उन्होंने कहा, "मैं हमेशा नहीं खेलने वाली हूं. इसलिए किसी न किसी को महिला टेनिस को आगे ले जाना है जो पिछले 20 वर्षो में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरा है. हम वहां नहीं जाना चाहते जहां हम पहले थे."
त्रिदिब बापरनाश (आईएएनएस)
खेलों से कमाई का रिकॉर्ड
अमेरिकी पत्रिका फोर्ब्स ने दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों और एथलीट्स की सूची जारी की है. रोनाल्डो इस साल भी बने रहे टॉप पर.
तस्वीर: Reuters/R. Sprich
क्रिस्टियानो रोनाल्डो - 8.3 करोड़ यूरो
चार बार फुटबॉलर ऑफ द ईयर बन चुके रोनाल्डो ने इस साल हर घंटे के हिसाब से 9,500 यूरो कमाये. करीब 5.2 करोड़ यूरो तो उनका वेतन और पुरस्कार राशि है, बाकी 3.1 करोड़ यूरो की कमाई स्पॉन्सरिंग से हुई.
तस्वीर: Reuters/K. Pfaffenbach
लेब्रॉन जेम्स - 7.7 करोड़ यूरो
एनबीए के सबसे कीमती खिलाड़ी "किंग जेम्स" कहलाने वाले लेब्रॉन जेम्स को प्रायोजकों से 4.9 करोड़ यूरो की कमाई हुई. जो उनके वेतन और पुरस्कार राशि से कहीं ज्यादा है. स्पोर्ट्स वियर कंपनी नाइकी ने उनके साथ ताउम्र का अनुबंध किया है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/E. Amendola
लियोनेल मेसी - 7.1 करोड़ यूरो
बार्सिलोना सुपरस्टार मेसी पांच बार विश्व फुटबॉलर चुने जा चुके हैं. लेकिन 2016 का इनकम टैक्स उन्होंने फाइल नहीं किया है और टैक्स धोखाधड़ी के विवाद में फंस गये हैं. उनकी कितनी कमाई वैध है, इस पर संशय बना हुआ है.
तस्वीर: picture-alliance/dpa/Q.Garcia
रोजर फेडरर - €5.7 करोड़ यूरो
स्विस टेनिस स्टार के नाम ग्रैंडस्लैम के 18 रिकॉर्ड हैं. 2003 से अपनी फाउंडेशन के जरिये वे दक्षिण अफ्रीका के बच्चों की मदद करते आए हैं. 2016 की कमाई का बहुत कम हिस्सा ही उनके वेतन या पुरस्कार से आया.
तस्वीर: Reuters/I. Kato
केविन डुरांट - €5.4 करोड़ यूरो
6 फीट, 9 इंच लंबे गोल्डेन स्टेट वॉरियर खिलाड़ी की शूटिंग लाजवाब है. बास्केटबॉल कोर्ट में इस अमेरिकी का जलवा ऐसा है कि केवल नाइकी ने इनके साथ 6.0 करोड़ यूरो का करार किया है.
तस्वीर: Reuters/J. Young
एंड्रू लक - €4.4 करोड़ यूरो
अमेरिकी फुटबॉल ने नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल) के इतिहास में सबसे महंगा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. अगले छह सालों में वह करीब 12.4 करोड़ यूरो कमाने वाले हैं.
तस्वीर: Imago/Zumapress
रोरी मैकलॉरी - €4.4 करोड़ यूरो
उत्तरी आयरलैंड से आने वाले गोल्फ की दुनिया के सबसे कमाऊ इंसान ने भी सबसे ज्यादा नाइकी के 3 करोड़ यूरो के करार से ही कमाया. इस समय मैकलॉरी विश्व के दूसरे नंबर के गोल्फर हैं.
तस्वीर: Getty Images/W.Little
स्टीफन करी - €4.2 करोड़ यूरो
इन्हें "बेबी-फेस असैसिन" जैसे अजीब से नाम से भी पुकारा जाता है. एनबीए में अपने लंबे शॉट्स के लिए मशहूर करी की कमाई का भी ज्यादातर हिस्सा स्पॉन्सरों की जेब से आया.
तस्वीर: Getty Images/E. Shaw
जेम्स हार्डेन - €4.2 करोड़ यूरो
अपनी दाढ़ी के लिए मशहूर "द बियर्ड" हार्डेन भी एनबीए के कुछ सबसे ज्यादा कमाने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं. आमतौर पर एनबीए के टॉप प्लेयर्स को मोटी स्पॉन्सरशिप मिलती है.
तस्वीर: Imago/China Foto Press
लुईस हैमिल्टन - €4.1 करोड़ यूरो
फॉर्मूला 1 ड्राइवर इस सूची में आने वाले एकलौते एथलीट हैं जो बॉल का खेल नहीं खेलते. तीन बार के विश्व चैंपियन की कमाई का बहुत छोटा हिस्सा प्रायोजकों से आता है. मर्सिडीज से उन्हें भारी भरकम वेतन मिलता है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/A. Isakovic
और कमाई में टॉप महिला?
सेरेना विलियम्स को इस सूची में 51वां स्थान मिला. ओपन एरा की सबसे सफल खिलाड़ी होने के बावजूद कुल कमाई में विलियम्स का इतना पीछे होना खेल की दुनिया में भी आय के दोहरे मापदंडों पर सवाल खड़े करता है.