1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में एक और घोटाला, फंसते कपड़ा मंत्री

१ जून २०११

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने केंद्रीय कपड़ा मंत्री दयानिधि मारन का इस्तीफा मांगा है. मारन परिवार के सन टीवी नेटवर्क पर आरोप है कि उसे एयरसेल शेयरों की ब्रिकी से फायदा उठाने वाली मलेशिया की कंपनी से पैसा मिला.

AIADMK Supremo J Jayalalithaa addressing Party rally after demonstration in support of various demands including prices hike in essential commodities and fuel, in Tiruchirapalli. Die Vorsitzende der südindischen AIADMK J. Jayalalithaa bei einer Parteiveranstaltung in Tiruchirappali.
जयललिता ने मांगा इस्तीफातस्वीर: UNI

जयललिता ने कहा, "मारन को इस्तीफा दे कर कानूनी कार्यवाही का सामना करना चाहिए." उन्होंने इस मामले में प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप की भी मांग की है. जयललिता ने कहा, "मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री को पता है कि क्या करना है और वह करेंगे. प्रधानमंत्री को मारन से इस्तीफा देने के लिए कहना चाहिए. मुझे विश्वास है कि अगर प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया है, तो वे करेंगे."

यूपीए सरकार ने इस मुद्दे पर खामोशी बना रखी है जिसमें मारन की डीएमके पार्टी भी शामिल है. लेकिन विपक्षी बीजेपी ने सरकार से सफाई मांगी है. मंगलवार को बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा, "यूपीए सरकार में हर रोज घोटाले हो रहे हैं. नया घोटाला खुलने वाला है. यूपीए के भ्रष्टाचार का पैमाना छलक रहा है और नई बातें सामने आने के लिए तड़प रही हैं."

कांग्रेस ने इन आरोपों पर कुछ कहने से इनकार किया है. लेकिन सोमवार को राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक के बाद मारन की प्रधानमंत्री से लंबी मुलाकात हुई. मारन ने इस बारे में स्टोरी छापने के लिए साप्ताहिक तहलका को कानूनी नोटिस भी भेजा है. उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को पूरी तरह गलत, बेबुनियाद और छवि को खराब करने वाला बताया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें