1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

भारत में एहतियाती तैयारियों के बीच कोरोना के 40 मामले

चारु कार्तिकेय
९ मार्च २०२०

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. केरल में सामने आए पांच नए मामलों के अलावा सभी प्रांतों में आपातस्थिति से निबटने की तैयारी हो रही है. संक्रमण की आशंका से होली से जुड़े कई कार्यक्रम रद्द.

Coronavirus Indien Ahmadabad
तस्वीर: picture-alliance/AP/A. Solanki

केरल में एक ही परिवार के पांच लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 40 हो गई है. इस परिवार के तीन सदस्य इटली से आए थे लेकिन उन्होंने यह बात हवाई अड्डे पर नहीं बताई. बाद में उनका एक रिश्तेदार जब बीमार हो कर अस्पताल पहुंचा तब जांच में उसे कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया. उसी ने इटली से लौटे बाकी रिश्तेदारों के बारे में बताया.

इस मामले में अधिकारियों की लापरवाही होने की भी संभावना लग रही है क्योंकि इस परिवार ने कहा है कि उन्होंने हवाई अड्डे पर बताया था कि वे इटली से आ रहे हैं लेकिन किसी ने भी उन्हें जांच कराने के लिए नहीं कहा. केरल से आए इन नए मामलों में एक तीन साल का बच्चा भी शामिल है जो कि अपने परिवार के साथ इटली गया था.

राज्यों में एहतियाती कदम

उधर जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के संक्रमण के लक्षण वाले जिन दो मरीजों पर संक्रमण का शक था, उनमें से एक के संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है. दोनों व्यक्ति ईरान और दक्षिण कोरिया गए थे, जो कि ऐसे देश हैं जहां संक्रमण भारी संख्या में पाया गया है. इसी बीच, अरुणाचल प्रदेश सरकार ने संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में विदेशियों के घुसने पर प्रतिबंध लगा दिया है. केंद्र सरकार ने भी भारतीय बंदरगाह पर किसी भी विदेशी क्रूज जहाज को रुकने की इजाजत नहीं दिए जाने के निर्देश दिए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच के लिए अब देश में 52 लैब काम कर रहे हैं और इसके अलावा 57 अतिरिक्त लैब को सैंपल लेने के उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं. देश में होली मनाने के कार्यक्रमों पर संक्रमण का असर होता दिख रहा है. पश्चिम बंगाल में होली के बड़े कार्यक्रमों का आयोजन नहीं हो रहा है. ऐतिहासिक विश्व भारती विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार होली पर मनाया जाने वाला बसंत उत्सव रद्द कर दिया गया है.

बांग्लादेश भी चपेट में

वायरस अब भारत के पड़ोस बांग्लादेश में भी पहुंच चुका है. वहां एक साथ तीन मामलों के सामने आने के बाद, बांग्लादेश सरकार ने कहा है कि शेख मुजीबुर रहमान की जन्म शताब्दी दिवस से जुड़ा जश्न अब बड़े पैमाने पर नहीं होगा. साथ ही विदेशों से आने वाले मेहमानों से भी बांग्लादेश नहीं आने को कहा गया है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शेख मुजीब जन्म शताब्दी समारोहों में शामिल होने वाले थे लेकिन अब वे बांग्लादेश नहीं जाएंगे.

कोरोना के संक्रमण से कई और देशों की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. सऊदी अरब ने संक्रमण के 15 मामले सामने आने के बाद शिया-बहुल कतीफ प्रांत को बंद कर दिया है और पूरे देश में स्कूल और विश्वविद्यालय भी बंद कर दिए हैं. इटली में संक्रमण से मरने वालों की संख्या में एक ही दिन में 133 मामलों की वृद्धि हो गई और मरने वालों की कुल संख्या 360 पार पहुंच गई. पूरे देश में स्कूल, जिम, संग्रहालय, और नाइटक्लब बंद कर दिए हैं.

फ्रांस में सांसद भी बीमार

यूरोप में इटली के बाद नंबर फ्रांस का है जहां संक्रमण फैल रहा है और रविवार को वहां 1226 मामले सामने आए. इनमें चार सांसद भी शामिल हैं. जबकि जर्मनी में कोरोना वायरस के 847 मामले सामने आए हैं, जर्मन अधिकारियों ने एक हजार से ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने पर रोक लगा दी है. अब ऐसे आयोजन नहीं होंगे जहां 1000 से ज्यादा लोग शामिल होते. अमेरिका में भी 470 से ज्यादा मामले सामने आए हैं, और मरने वालों की संख्या 21 हो गई है.

पूरे विश्व में संक्रमण के मामले अब बढ़ कर 1,07,000 से भी ज्यादा हो गए हैं और मरने वालों की संख्या लगभग 3600 हो गई है. ज्यादातर मौतें चीन में हुई हैं और चीन से बाहर ईरान में हालात सबसे बुरे हैं. ईरान में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 194 हो गई है.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें