1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में क्रेडिट सिस्टम शुरू करेगा फेसबुक

३० जून २०११

सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक जुलाई से एक नया पेमेंट सिस्टम शुरू कर रही है जिसे फेसबुक क्रेडिट्स का नाम दिया गया है. क्रेडिट्स के जरिए गेम्स खेले जा सकते हैं और एप्लीकेशन इस्तेमाल में लाई जा सकती है.

तस्वीर: Zynga

फेसबुक वेबसाइट को इस्तेमाल करने वाला एक तबका ऐसा भी है जो उस पर गेम्स खेलता है या अन्य एप्लीकेशन को इस्तेमाल में लाता है. फार्मविले एक ऐसा ही फीचर है. फेसबुक पर कई गेम्स या एप्लीकेशन को खेलने के लिए क्रेडिट्स की जरूरत होती है. फेसबुक क्रेडिट्स एक आभासी मुद्रा है जो दुनिया के कई देशों में फेसबुक के चहेते इस्तेमाल में ला रहे हैं.

फेसबुक कंपनी के प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, ''एक जुलाई से फेसबुक भारत में नई भुगतान सेवा फेसबुक क्रेडिट्स शुरू करने जा रहा है.'' फेसबुक क्रेडिट्स के जरिए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर गेम खेलने के लिए जल्द और आसान ढंग से क्रेडिट खरीदे जा सकते हैं. इससे देश भर में फेसबुक का इस्तेमाल करने वाले 2.5 करोड़ लोगों को फायदा होने की उम्मीद है. फेसबुक क्रेडिट्स को क्रेडिट कार्ड के जरिए भी खरीदा जा सकता है.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

क्रेडिट खरीदने के लिए यूजर को अपनी जानकारी सिस्टम में दर्ज करानी होगी और उसके बाद वे क्रेडिट खरीद सकते हैं, उसे कमा भी सकते हैं और बाद में खर्च कर सकते हैं. फेसबुक पर खरीदे या कमाए जाने वाले क्रेडिट फेसबुक गेम्स और अन्य एप्लीकेशन के इस्तेमाल में लाए जाते हैं. फेसबुक पर 350 से ज्यादा एप्लीकेशन ऐसी हैं जिनमें फेसबुक क्रेडिट का इस्तेमाल किया जाता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें