1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में फिर एक बार मोदी सरकार

२३ मई २०१९

भारत में हुए आम चुनाव में एक बार फिर बीजेपी और नरेंद्र मोदी ने अपना दम दिखाया है. बीजेपी ने अपने बलबूते ही बहुमत हासिल कर लिया है. पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में पार्टी को अप्रत्याशित सफलता मिली है.

Celebration at BJP office in new Delhi
बीजेपी मुख्यालय में जश्नतस्वीर: DW/O. S. Janoti

अब तक मिले रुझानों में बीजेपी और सहयोगी दल 349 सीटों पर आगे हैं, इस तरह उन्हें फिलहाल 3 सीटों का नुकसान होता दिख रहा है. जबकि कांग्रेस और सहयोगी दल 90 सीटों पर आगे हैं और उन्हें 29 सीटों का फायदा होता दिख रहा है. जो दल इन दोनों में से किसी गठबंधन के साथ नहीं हैं वो 104 सीटों पर आगे चल रहे हैं. 

तस्वीर: Getty Images/AFP/S. Panthaky

नतीजों के रुझान आने के साथ ही बीजेपी मुख्यालय पर जश्न शुरू हो गई है. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ रहा है. बीजेपी ने 20 हजार कार्यकर्ताओं को नतीजों के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करने के लिए निमंत्रण भेजा है. 

जीत से उत्साहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोेदी ने ट्वीट कर कहा है, "सबका  साथ + सबका विकास + विश्वास = विजयी भारत"

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन ने पूरे देश में जीत हासिल की है. पंजाब, तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश छोड़ कर पार्टी और उसके सहयोगी संगठनों ने हर राज्य में अपना परचम लहराया है. कांग्रेस पार्टी ने पिछले चुनाव से बेहतर प्रदर्शन जरूर किया है लेकिन उसे मीले सीटों का आंकड़ा तीन अंको में जाएगा इसके आसार बेहद कम हैं.  

अब तक हासिल रुझानों और नतीजों  से मोटे तौर पर एग्जिट पोल के नतीजों के सही होने की स्थिति बनती दिख रही है और इस बात के आसार लग रहे हैं कि सत्ताधारी दल को पिछले पिछले चुनाव की कामयाबी दोहराने में कामयाब रहेगी.

सबसे पहले कर्नाटक राज्य से रुझानों का आना शुरू हुआ. यहां बीजेपी के पास पिछले चुनाव में 17 सीटें हासिल हुई थीं और फिलहाल वह 25 सीटों पर आगे चल रही है इस तरह से उसे आठ सीटों का फायदा होता दिख रहा है. कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन फिलहाल 3 सीटों पर आगे है. 

मध्यप्रदेश में बीजेपी 28 सीटों पर आगे चल रही है जबकि कांग्रेस 1 सीट पर. इसी तरह उत्तर प्रदेश में बीजेपी 59 सीटों पर आगे है बीएसपी, एसपी का गठबंधन 20 सीटों पर आगे चल रहा है. कांग्रेस सिर्फ सीटों पर आगे है.

तमिलनाडु में 35 सीटों पर डीएमके कांग्रेस का गठबंधन आगे है जबकि एडीएमके और बीजेपी का गठबंधन 3 सीटों पर आगे चल रहा है. 

महाराष्ट्र में बीजेपी शिवसेना का गठबंधन 40 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि कांग्रेस और एनसीपी का गठबंधन 7 सीटों पर आगे है. 

तस्वीर: DW/O. Singh Janoti

मतगणना का काम सबसे पहले डाक मतों की गिनती के साथ शुरू हुआ. पहले आधे घंटे में उन्हीं मतों की गिनती होनी है जो डाक से भेजे गए हैं. डाक से वोट देने वाले मुख्य रूप से भारतीय सेना के जवान और अधिकारी होते हैं.

असम की 14 में 8 सीटों पर बीजेपी और असम गण परिषद का गठबंधन आगे है जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है. उड़ीसा में बीजेपी 8 सीट पर आगे है जबकि बीजेडी 13 सीटों पर आगे है. 

पश्चिम बंगाल की 42 में से तृणमूल कांग्रेस 23 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी के उम्मीदवार 18 सीटों पर आगे चल रहे हैं. राज्य में कांग्रेस के उम्मीदवार भी 2 सीटों पर आगे चल रहे हैं. गुजरात में बीजेपी सभी 26 सीटों पर आगे चल रही है. 

बिहार की 40 सीटों में से 37 पर बीजेपी जेडीयू एलजेपी गठबंधन आगे है जबकि आरजेडी और कांग्रेस फिलहाल 3 सीटों पर आगे चल रहे हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी और जेडीयू ने अलग हो कर चुनाव लड़ा था और तब जेडीयू को करारी हार का मुंह देखना पड़ा था.

तस्वीर: Reuters/A. Dave

झारखंड की 14 में 12 सीटों पर बीेजेपी आगे है जबकि कांग्रेस और जेएमएम का गठबंधन 2 सीटों पर आगे है. 

दिल्ली की सभी सात सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. हरियाणा की 10 में से 10 सीटों पर बीजेपी आगे है. राजस्थान में बीजेपी सभी 25 सीटों पर आगे चल रही है. 

पंजाब में कुल 13 सीटें हैं इनमें 8 सीटों पर कांग्रेस आगे है जबकि अकाली दल और बीजेपी का गठबंधन 4 और आम आदमी पार्टी एक सीट पर आगे है. 

आंध्रप्रदेश में वाईएसआर कांग्रेस को बड़ी जीत मिलती दिख रही है. यहां की 25 सीटों में से 25 पर वाईएसआर कांग्रेस आगे चल रही है जबकि तेलगुदेशम पार्टी का सफाया हो गया है.

तस्वीर: Reuters/A. Dave

सत्ताधारी दल के दोबारा बहुमत आने का असर शेयर बाजार पर भी दिखा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स पहली बार 40 हजार के पार चला गया. हालांकि बाद में यह थोड़ा नीचे भी आया, इसमें फिलहाल 500 अंकों की बढ़ोत्तरी दिख रही है. 

विधान सभा

लोकसभा चुनाव के साथ ही चार राज्यों के विधान सभा चुनाव भी कराए गए हैं. ओड़ीसा में जहां सत्ताधारी बीजेडी 108 सीटों पर आगे है.  आंध्र प्रदेश में तेलगुदेशम पार्टी का सफाया हो गया है. यहां वाईएसआर कांग्रेस ने लोकसभा के साथ ही विधान सभा में भी अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. पार्टी फिलहाल 175 में 144 सीटों पर आगे है. अरुणाचल प्रदेश में विधान सभा में बीजेपी फिलहाल 29 सीटों पर आगे है.सिक्किम विधान सभा में 32 सीटें हैं. यहां एसडीएफ 13 सीटों पर आगे है. 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें