1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में स्टेम सेल का बाज़ार सौ करोड़

१७ नवम्बर २००९

स्टेम सेल थेरेपी के लिए गर्भनाल को जमा किए जाने का प्रचलन बढ़ रहा है. बाक़ायदा बीमा भी किया जा रहा है.माता पिता बड़ी रकम चुका कर गर्भनाल बैंकों में रखते हैं ताकि ज़रूरत पड़ने पर आनुवांशिक बिमारियों का इलाज किया जा सके.

तस्वीर: picture-alliance/ dpa

कई सालों से देश में इस विषय के बारे में न तो लोगों को कुछ मालूम था और न ही कहीं इसकी चर्चा थी लेकिन आज़ भारत में स्टेम सेल का प्रचलन इतना ज्यादा बढ़ गया है कि देश में इसका व्यापार सौ करोड़ से भी उपर पहुंच गया है. भारत में स्टेम सेल बैकिंग के ज़रिए देश के ज्यादा से ज़्यादा लोग अपने बच्चे के नाभिनाल को लोग बैंकों में जमा करने लगे हैं जिसे बॉयो इंश्योरेंस कहा जाता है. इतना ही नहीं इस बॉयो इंश्योरेंस के लिए वे महंगी कीमत देने को भी तैयार हैं.

माता पिता अपने बच्चों के नाभिनाल को बैंक में सुरक्षित रखते हैं ताकि भविष्य में परिवार के किसी व्यक्ति को आनुवांशिक रोग के होने पर उसका इलाज़ इस सेल के ज़रिए किया जा सके. भविष्य में खुद और परिवार के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए लोगों में शिशु के नाभिनाल को बैंको में जमा कर रखने का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. इस वज़ह से देश और विदेश में स्टेम सेल बैंकों की संख्या तेजी से बढ़ी है.

तस्वीर: picture-alliance / OKAPIA KG, Germany

स्टेम सेल थेरेपी

शिशु के गर्भनाल के रक्त की मेडिकल की दुनिया में सालों से कोई उपयोगिता नहीं थी और इसे बेकार समझ कर फेंक दिया जाता था लेकिन बाद में शिशु नाल के रक्त से शोध के लिए स्टेम सेल लिए जाने लगे.

स्टेम सेल का उपयोग अब कई आनुवांशिक रोगों सहित ल्युकेमिया, हर्ट अटैक, खून संचार में दोषों, हड्डी और कोशिकाओं और त्वचासंबंधी कई रोगों में इलाज़ के लिए किया जाता है. स्टेम सेल थेरेपी से मस्तिष्क के गंभीर रोगों का इलाज किया जा सकता है और इस इलाज में दर्द अपेक्षाकृत कम होता है. मरीज़ की क्षतिग्रस्त ऊतकों यानि टिशु में नई कोशिकाएं इंजेक्शन के ज़रिए डाली जाती है. स्टेम सेल बैंक से स्टेम सेल के इलाज़ के लिए आम तौर पर 60 से 80, हज़ार रूपए ख़र्च करने पड़ते हैं.

तस्वीर: picture-alliance / dpa

बढ़ा बाज़ार

छह सालों से भी कम समय में स्टेम सेल थेरेपी के बढ़ते फ़ायदों की वजह दुनिया भर में स्टेम सेल्स का बाज़ार बढ़ा है. 2010 तक स्टेम सेल का वैश्विक बाज़ार 4.5 अरब डॉलर होने की संभावना है. बताया जाता है कि केवल उत्तरी अमेरिका में में 33, यूरोप में 10, एशिया पैसिफिक देशों में 15 स्टेम सेल के मुख्य केंद्र हैं जहां कंपनियां स्टेम सेल का संग्रह करतीं हैं.

रिपोर्ट : एजेंसियां/ सरिता झा

संपादन: आभा मोंढे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें