1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में होंडा ने दौड़ाई सुपर बाइक

३१ जुलाई २०१०

जापानी टू व्हीलर कंपनी होंडा ने भारत में रेसिंग सुपर बाइक VFR1200F उतारी. बाइक की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा के पार. मोटरसाइकल में कई कारों से ज्यादा ताकतवर इंजन लगा है. लेकिन कीमत भी वैसी है लाखों में.

तस्वीर: AP

दिल्ली में होंडा VFR1200F की एक्स शो रूम कीमत 17 लाख 50 हजार रुपये होगी. होंडा की यह सुपर बाइक अगस्त से भारत में बिकने लगेगी. शुक्रवार को VFR1200F को भारत में लॉन्च करने के लिए होंडा के कई शीर्ष अधिकारी दिल्ली आए. होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ शिनजी आओयामा ने इस मौके पर कहा, ''भारत में बड़ी मोटरसाइकलों की मांग बढ़ रही है. हमें उम्मीद है कि हम ऐसी 100 मोटरसाइकलें इस साल बेच देंगे.''

होंडा साढ़े नौ लाख रुपये की CB1000R और साढ़े बारह लाख की CB1000RR पहले ही भारत में पेश कर चुका है. लेकिन VFR1200F इन दोनों से कहीं हटकर है. बाइक में चार वाल्व वाला 1237 सीसी इंजन लगा हुआ है. यह भारत में बिकने वाली कई छोटी कारों से ज्यादा ताकतवर इंजन है. बाइक के आगे वाले पहिए में 320 मिलीमीटर का बड़ा डबल डिस्क ब्रेक लगा हुआ है.

हार्ले भी भारत पहुंचीतस्वीर: AP

पीछे के पहिए में भी डिस्क ब्रेक हैं और दोनों ब्रेक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) वाले हैं. मोटरसाइकल में एबीएस की मदद से ब्रेक लगाते ही दोनों पहियों में ऑटोमैटिक स्पीड कंट्रोल होने लगता है. इससे बाइक के फिसलने की संभावना कम हो जाती है. सेंसर दोनों पहियों की स्पीड को सुरक्षित ढंग से नियंत्रित करने की कोशिश करता है.

वैसे होंडा के VFR1200F उतारने के बाद यह तो तय है कि भारत में अब महंगी बाइक के शौकीन सामने आने लगे हैं. हाल ही में अमेरिका की मशहूर कंपनी हॉर्ले डेविसन ने भी अपनी क्रूज (लंबी) बाइक उतार दीं. सुजुकी हायाबुसा और Bandit1250S जैसे मॉडल उतार चुका है. कावासाकी भी बजाज के साथ मिलकर धमाका करने की तैयारी कर रही है. यामाहा मोटर्स की 20 लाख रुपये तक की मोटरसाइकिलें तो बड़े शहरों की सड़कों पर दिखने भी लगी हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें