1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत में 21 दिन के लिए पूरी तरह तालाबंदी

२४ मार्च २०२०

कोरोना वायरस से लड़ने के प्रयासों के तहत पूरे देश में मंगलवार रात से तीन हफ्ते के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिन के लिए पूरे देश में तालाबंदी करने का ऐलान किया है.

Coronavirus - Indiens Premierminister Narendra Modi
तस्वीर: picture-alliance/dpa/PTI/Twitter

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस पर दूसरी बार देश को संबोधित करते हुए कहा, "21 दिन के लिए आप नहीं संभले तो यह देश 21 वर्ष पीछे चला जाएगा. अगर 21 दिन नहीं संभले तो कई परिवार पूरी तरह तबाह हो जाएंगे." भारत के 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही तालाबंदी करने का एलान कर दिया है. मंगलवार रात से ही घरेलू विमान सेवा को बंद करने का एलान किया गया था. अब इससे एक कदम और आगे जाने की बात कही गई है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस के जीवनचक्र को तोड़ने के लिए यह कदम बेहद जरूरी है. मोदी ने कहा, "आपका घर से बाहर निकला एक कदम कोरोना की बीमारी को आपके घर में ले आएगा."
भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी लोग अपने घर में रहे बिल्कुल बाहर नहीं निकलें. इस दौरान उन्होंने एक पोस्टर भी दिखाया जिसमें कहा गया है, 'कोरोना का मतलब है कि कोई रोड पर ना निकले.'

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Swarup

उन्होंने ध्यान दिलाया कि इस बीमारी की चपेट में आने के बाद भी कई दिनों तक इसके लक्षण नजर नहीं आते और फिर अचानक आदमी बीमार हो जाता है या फिर दूसरे को संक्रमित कर देता है. इसलिए इससे ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है. इस दौरान मोदी ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों का हवाला देते हुए बताया कि किस तरह यह महामारी पूरी दुनिया में फैलती चली गई.

प्रधानमंत्री ने बताया कि वायरस को पहले एक लाख लोगों तक पहुंचने में 67 दिन लगे लेकिन एक लाख से दो लाख तक पहुंचे में केवल 11 दिन लगे. इसी तरह दो लाख से तीन लाख लोगों तक पहुंचने में इस वायरस को केवल चार दिन लगे. उन्होंने कहा कि इससे अंदाजा हो जाता है कि यह वायरस कितनी तेजी से फैलता है.

प्रधानमंत्री ने चीन, इटली, फ्रांस और जर्मनी का उदाहरण देकर बताया कि इस बीमारी के कारण कितना बड़ा संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 15,000 करोड़ रुपये के फंड की व्यवस्था करने का भी एलान किया. इस पैसे को स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण पर खर्च किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस वायरस से लड़ने का फिलहाल यही एक तरीका है और इसी रास्ते पर चल कर इसे हराया जा सकता है. धैर्य और संयम से काम लेना होगा. 

तस्वीर: DW/A. Ansari

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि घर में रहने के दौरान उन लोगों के बारे में चिंता कीजिए जो इस मुश्किल घड़ी में भी अपने दायित्व को पूरा करने के लिए घर से बाहर निकलेंगे. स्वास्थ्यकर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिस और प्रशासन के लोगों के साथ ही प्रधानमंत्री ने इस कड़ी में मीडियाकर्मियों का भी जिक्र किया.मोदी ने कहा कि उनके सुरक्षित रहने के लिए प्रार्थना कीजिए. 

कोरोना वायरस के कारण दुनिया के कई देश पूरी तरह से या फिर लगभग बंद हो गए हैं. फ्रांस, स्पेन, इटली जैसे देश बीते कई हफ्तों से बंद है. एशिया में भी सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, ताइवान, पाकिस्तान और बांग्लादेश ने पहले ही तालाबंदी का एलान कर दिया था. भारत ने रविवार को एक दिन के जनता कर्फ्यू का एलान किया था. अब इसे 21 दिनों के लिए पूरे देश में लागू किया जा रहा है. 

तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Kumar

जर्मनी में बवेरिया राज्य में पूरी तरह तालाबंदी है जबकि बाकी देश भर में कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं जिनके बाद एक तरह से तालाबंदी की ही स्थिति है. कोरोना वायरस के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित नॉर्थराइन वेस्टफालिया में तो दो से ज्यादा लोगों के जमा होने पर 200 यूरो के जुर्माने की भी घोषणा की गई है.
इस वक्त दुनिया भर में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 62 हजार मामलों की पुष्टि हो चुकी है. इस वायरस की चपेट में आकर 16,500 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है जबकि एक लाख से ज्यादा लोग इलाज के बाद स्वस्थ होकर अपने घर गए हैं.

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें