1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत, श्रीलंका के यादगार 6 वनडे

१ अप्रैल २०११

2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका की भिड़ंत है. फाइनल में श्रीलंका का जीत का रिकॉर्ड भारत से अच्छा है. इस फाइनल में सचिन का शतकों का शतक दांव पर लगा है और दो दशक बाद भारत की जीत.

तस्वीर: AP

1979 से अब तक श्रीलंका और भारत ने 128 वनडे इंटरनेशनल एक दूसरे के खिलाफ खेले हैं. इनमें से यादगार छह वनडे मैचों पर एक नजर.

16 जून 1979

ओल्ड ट्रेफर्ड

श्रीलंका की जीत.

इस समय श्रीलंका टेस्ट मैच खेलने वाली टीम ही नहीं थी. लेकिन उसने भारत के साथ पहले वनडे मैच में उसे अचंभित कर दिया. सुनील वेट्टिमुनी, रॉय डियास और दुलीप मेंडिस के अर्धशतक से श्रीलंका ने वर्ल्ड कप में पांच विकेट पर 238 का स्कोर खड़ा किया. भारत 191 पर ऑलआउट हो गया. इस मैच के तीन साल बाद श्रीलंका ने पहला टेस्ट मैच खेला.

25 जुलाई 1993

कोलंबो

भारत की एक रन से जीत.

कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने अर्धशतक बनाया. भारत का स्कोर आठ विकेट के नुकसान पर 212 रन रहा. श्रीलंका आखिरी ओवर में 211 रनों पर ऑल आउट हो गई. उसके आखिरी चार बल्लेबाज 15 रनों पर ही ढह गए. मनोज प्रभाकर, जवागल श्रीनाथ, अनिल कुंबले और राजेश चौहान ने भारत के लिए दो दो विकेट लिए.

13 मार्च 1996

कोलकाता

जीत श्रीलंका को दे दी गई.

श्रीलंका और भारत के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के मैच में दर्शकों के हंगामे के कारण मैच रद्द कर दिया गया और जीत श्रीलंका को दे दी गई. अरविंद डी सिल्वा रोशन महानामा के अर्धशतकों के कारण श्रीलंका ने आठ विकेट खो कर 251 रन बनाए. भारत की टीम 120 रनों पर ही आठ विकेट खो चुकी थी और हार के रास्ते पर थी कि दर्शकों ने हंगामा शुरू किया.

17 अगस्त 1997

कोलंबो

श्रीलंका की 2 रन से जीत.

मरवन अटापट्टु के अर्धशतक से श्रीलंका चार विकेट के नुकसान पर 302 रनों पर पहुंचा. भारत की शुरुआत खराब हुई और 64 रनों पर ही उसके चार विकेट गिर गए. मोहम्मद अजहरुद्दीन और अजय जडेजा ने शतक बना कर मैच को जीत की ओर धकेला लेकिन लक्ष्य के लिए दो रन कम पड़ गए.

29 अक्तूबर 2000

शारजाह

श्रीलंका की 245 रनों से जीत.

ओपनर सनथ जयसूर्या ने अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 189 रन बनाए. और श्रीलंका का स्कोर रहा 299/5. चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत वनडे में अपने सबसे कम स्कोर 54 पर ऑल आउट हो गई. सिर्फ रॉबिन सिंह डबल फिगर में पहुंचे. चामिंडा वास ने पांच विकेट चटकाए और मुथैया मुरलीधरन ने तीन.

15दिसंबर 2009

राजकोट

भारत की 3 रन से जीत.

टीम इंडिया ने सात विकेट के नुकसान पर शानदार 414 रन का स्कोर खड़ा किया. ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (146) ने तेजी से सेंचुरी बनाई. वहीं श्रीलंका के लिए तिलकरत्ने दिलशान ने 160 रन बनाए. श्रीलंका के आठ विकेट के नुकसान पर 411 रन बने. वनडे में दूसरा सबसे बड़ा बैटिंग रिकॉर्ड.

रिपोर्टः एएफपी/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें