1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से डरने की जरूरत नहीं: स्टुअर्ट ब्रॉड

२५ फ़रवरी २०११

भारत की जमीन पर भारत की टीम के साथ क्रिकेट का मुकाबला है तो कोई डरने की बात नहीं केवल सकारात्मक सोच रखने और बेखौफ रहने की जरुरत है. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज टीम इंडिया के मुरीद दर्शकों से निबटने का यही तरीका मानते हैं.

तस्वीर: AP

रविवार को दोनों टीमों के बीच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर भिड़ंत होनी है. शुक्रवार को स्टुअर्ट बॉर्ड ने कहा, "भारतीय उपमहाद्वीप में बल्लेबाजी करने के लिए हमेशा सकारात्मक सोच रखनी होगी. हमने पिछले 18 महीनों में इसी सोच के साथ क्रिकेट खेलने की कोशिश की है. हम लोग निडर रहे हैं. अगर आप बुरा सोचेंगे तो उसका असर होगा. हमारे बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेताब हैं. हम जानते हैं कि वह विश्वस्तर के आक्रामक गेंदबाज और टीम हैं." ब्रॉड ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों को अपनी भावनाओं को काबू में रखना होगा, जीत तभी हासिल होगी.

रविवार को इंग्लैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल करने की कोशिश करेगी. इससे पहले नागपुर में उन्होंने नीदरलैंड्स की टीम को परास्त किया था. हालांकि इस मैच में इंग्लैंड की गेंदबाजी बेहद खराब रही थी. पर स्टुअर्ट इसे घबराने की बात नहीं मानते. उन्होंने कहा, "गेंदबाजी के लिहाज से घबराने की जरूरत नहीं है. केवल एक मैच में ऐसा हुआ है जिसमें हम वैसा नहीं कर पाए जो करना चाहते थे. हालांकि हमने इसके बावजूद मैच जीता और अब हम रविवार को इससे आगे बढ़ सकते हैं." अंग्रेज गेंदबाज ने माना कि भारत में वर्ल्ड कप का मैच खेलने को लेकर सारे खिलाड़ी उत्साहित हैं और लोगों के लिए यह मैच देखना भी खासा दिलचस्प होगा.

इंग्लैंड की टीम ने अब तक वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं जीता है. टीम 1979, 1987 और 1992 में फाइनल तक जरूर पहुंची थी. ब्रॉड का मानना है कि टीम में काफी बदलाव आया है, खासतौर से जिम्बाब्वे के खिलाड़ी एंडी फ्लावर के टीम का कोच बनने के बाद से. वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीदों के बारे में ब्रॉड ने कहा, "हम कई बार फाइनल तक पहुंचे हैं लेकिन जीते एक बार भी नहीं. एंडी फ्लावर के कोच बनने के बाद हम इंग्लिश क्रिकेट का इतिहास बदल रहे हैं. हमने टी20 का वर्ल्ड कप जीता, फिर 24 साल बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज जीती. इस तरह से हम वह काम कर पा रहे हैं जो इंग्लैंड की पिछली टीमें नहीं कर पाईं. जाहिर है कि वर्ल्ड कप पर भी अब हमारी नजरें टिकी हैं."

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें