1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारत से शुरू होगा ओसामा के शव को खोजने का अभियान

१५ जून २०११

कैलिफोर्निया के एक गोताखोर ने दावा किया है कि वह ओसामा बिन लादेन के शव को ढूंढ निकालेगा. अमेरिका ने बिन लादेन को मारने के बाद उसके शव को अरब सागर में दफना दिया गया.

Nur für Projekt 9/11: Hintergrund Bin Laden
तस्वीर: DW / AP

59 वर्षीय बिल वॉरेन ने जर्मन समाचार एजेंसी डीपीए से बातचीत में कहा, "मैं इसे गंभीरता से ले रहा हूं, यह कोई मजाक नहीं है." जब उनसे पूछा गया कि वह ऐसा क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने कहा, "सबसे बड़ा कारण तो यही है कि मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या मेरे राष्ट्रपति सच बोल रहे थे और क्या बिन लादेन वाकई में मर चुका है और समुद्र के तल पर है."

वॉरेन के अनुसार इस खोज में चार लाख डॉलर का खर्चा आएगा और इस राशि को इकट्ठा करने के लिए वह पहले ही चार फाईनेंसर ढूंढ चुके हैं. वॉरेन एक पेशेवर गोताखोर हैं. वह पिछले 35 सालों से इस पेशे में हैं और अब तक कई डूबे हुए जहाजों और खजानों की खोज में हिस्सा ले चुके हैं.

अब तक की तैयारी के अनुसार वह एक कैमरा टीम के साथ भारत से अपना अभियान शुरू करेंगे. वह आठ हफ्तों तक अरब महासागर में लादेन के शव को तलाशेंगे. वॉरेन ने कहा है कि यदि उन्हें शव मिल जाता है तो वह उसकी तसवीरें लेंगे और उसका डीएनए सैम्पल भी साथ ले कर लौटेंगे. इसके अलावा वह पूरे अभियान को कैमरे पर उतारेंगे ताकि टीवी के लिए डॉक्युमेंट्री बनाई जा सके.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

अभियान की तारीख पास आते देख वॉरेन उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही राष्ट्रपति उनसे संपर्क करेंगे, "मेरे ख्याल से राष्ट्रपति ओबामा या वॉशिंगटन में उनका कोई प्रतिनिधि मुझे आ कर कहेगा कि मैं इस अभियान पर न जाऊं."

वॉरेन ने कहा कि यदि उन्हें शव नहीं भी मिलता तो शायद वह समुद्र में छिपे और किसी राज का पता लगाने में सफल हो सकें. शव मिलने की स्थिति में वह क्या करेंगे इस बारे में उन्होंने कहा, "यह बहुत ही संवेदनशील मामला है. हमने अभी तक तय नहीं किया है कि हम शव के साथ क्या करेंगे."

2 मई को पाकिस्तान के एबटाबाद में हुई अमेरिकी सेना की कार्रवाई में बिन लादेन को मार गिराया गया. अमेरिकी प्रशासन ने दावा किया कि मुठभेड़ के बाद लादेन के शव को समुद्र में दफना दिया गया. अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लादेन की तसवीरें जारी न करने का फैसला लिया. कई लोग तस्वीरों को लादेन की मौत के प्रमाण के तौर पर देखना चाहते थे. लेकिन तस्वीरें जारी न होने से इस बात की शंका होने लगी कि क्या बिन लादेन की मौत हुई भी है या अमेरिका ने केवल एक कहानी फैलाई है. बिल वॉरेन अब लादेन का शव ढूंढ कर अपनी और बाकी लोगों की इस जिज्ञासा को शांत करना चाहते हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें