1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भूकंप के बाद दुनियाभर में क्या क्या हुआ

११ मार्च २०११

जापान में शुक्रवार सुबह धरती दहल गई. रिक्टर पैमाने पर 8.9 की तीव्रता का भूकंप रोज आने वाले छोटे मोटे भूकंपों से कहीं ज्यादा ताकतवर था. इसके बाद आई सूनामी ने और ज्यादा तबाही मचाई. जानते हैं, उसके बाद दुनिया में क्या हुआ..

तस्वीर: dapd
  • जापान प्रशासन ने बताया कि समुद्र किनारे 200 से 300 लोगों के शव मिले.
  • देर शाम तक 50 से ज्यादा लोगों के मरने की पुष्टि हो गई.
  • 100 लोगों को लेकर जा रहा एक जहाज सूनामी की लहरों के साथ बह गया.
  • सूनामी के बाद से जापान की एक पैसेंजर ट्रेन लापता है.
  • भूकंप के बाद आई सूनामी की लहरें 30 फुट तक ऊंची थीं. इन ताकतवर लहरों ने घर, खेत, गाड़ियां सब कुछ बर्बाद कर दिया.
  • उत्तरी जापान में भूकंप के मुख्य झटके के बाद भी कई बड़े झटके महसूस किए गए.
  • तस्वीर: dapd
  • अमेरिका और कनाडा के अलावा पैसिफिक के पूरे इलाके में सूनामी की चेतावनी जारी की गई. इसमें रूस, फिलीपीन, इंडोनेशिया, पापुआ न्यू गिनी, फिजी, मेक्सिको, ग्वाटेमाला, कोलंबिया, इक्वाडोर, पेरू शामिल हैं.
  • ताइवान में पूर्वी तट पर कुछ इलाकों को खाली कराया गया.
  • हवाई द्वीप ने अपने तटीय क्षेत्रों को खाली करा लिया.
  • जापान में सत्ताधारी और विपक्षी दलों में भूकंप राहत के लिए बजट में अलग प्रावधान पर सहमति बनी.
  • टोक्यो और उसके आसपास 40 लाख घरों में बिजली सप्लाई बंद हो गई. कई जगह आग लग गई.
  • तोहुकू एक्सप्रेस वे कई जगह से टूट गया. टोक्यो के पास शिबा रिफाइनरी में भी आग लग गई.
  • उत्तर की ओर जाने वालीं बुलेट ट्रेनें रोक दी गईं. 900 राहतकर्मियों को प्रभावित इलाकों में काम करने के लिए भेजा जा रहा है.
  • टोक्यो का नारिता एयरपोर्ट कुछ देर के लिए बंद रहा लेकिन बाद में मुख्य अंतरराष्ट्रीय उड़ानें शुरू कर दी गईं.
  • टोक्यो की अंडरग्राउंड और उपनगरीय ट्रेनें बंद हो गईं. उत्तरी इलाके में सेंदाई एयरपोर्ट में पानी भर गया.
  • नुकसान का जायजा लेने के लिए सेना के आठ विमानों को लगाया गया.
  • टोक्यो स्टॉक एक्सचेंज ने कहा है कि सोमवार से वहां सामान्य कामकाज होगा.
  • इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी की छह फैक्ट्रियों को बंद कर दिया गया.
  • भूकंप के बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई. हालांकि निक्कई में ट्रेडिंग जारी रही लेकिन यूरोपीय शेयरों के दाम तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें