भूख और गरीबी को मिटाने की दुनिया की लड़ाई पिछड़ गई है. नए आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना के असर को परे रख के देखें तो भी भूख मिटाने का लक्ष्य खतरे में है.
विज्ञापन
दुनिया से भूख मिटाने के लक्ष्य पर सेहत, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन से जुड़े संकट का गंभीर असर हो रहा है. बर्लिन के वेल्टहुंगरहिल्फे का कहना है कि अगर इसी तरह यह लड़ाई चली तो 2030 तक कम से कम 37 देश भूख मिटाने का लक्ष्य पूरा करने में नाकाम हो जाएंगे. यह संगठन हर साल दुनिया की भूख का सूचकांक जारी करता है. भूख से दुनिया की लड़ाई गरीबी, जलवायु परिवर्तन और हथियारबंद संघर्षों से पहले ही मुश्किल में है. अब इसमें कोरोना के रूप में एक और संकट जुड़ गया है. वेल्टहुंगरहिल्फे की प्रमुख मार्लेन थिमे का कहना है कि भूख और गरीबी की लड़ाई में कोरोना किसी आग भड़काने वाली चीज की तरह काम कर रहा है.
संयुक्त राष्ट्र ने 2015 में सर्वसम्मति से 2030 तक टिकाऊ विकास के लिए भूखमरी मिटाने के लिए लक्ष्य तय किए थे. हालांकि अब आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना का संकट शुरू होने के पहले भी दुनिया भर में करीब 69 करोड़ लोग भूख के संकट का सामना कर रहे थे. अब कोविड-19 के कारण यह संकट और बड़ा हो गया है. वेल्टहुंगरहिल्फे की रिपोर्ट कहती है कि दुनिया के 50 देश भूख और कुपोषण से जूझ रहे हैं.
ग्लोबर हंगर इंडेक्स दुनिया के 107 देशों में भूखे रहने वाले लोगों का ब्यौरा देता है. इन देशों में 14 ऐसे हैं जहां 2012 की तुलना में ज्याद लोग अब भूख का सामना कर रहे हैं. इन देशों में केन्या, मैडागास्कर, वेनेज्वेला और मोजाम्बिक शामिल हैं. ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2006 से ही हर साल तैयार किया जाता है. दूसरी चीजों के अलावा इसमें बाल मृत्यु दर, कुपोषण और पांच साल से कम उम्र के बच्चों में पर्याप्त शारीरिक विकास नहीं होने के आंकड़ों को शामिल किया जाता है.
ये हैं विकासशील दुनिया के 20 सबसे कम भूखे देश
आयरलैंड की राहत संस्था कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन संगठन वेल्ट हुंगरहिल्फे द्वारा विकासशील देशों के लिए हर साल जारी की जाने वाली ग्लोबल हंगर इंडेक्स सूची में शीर्ष 20 में हैं ये देश.
तस्वीर: Reuters/S. Nenov
1. बेलारूस
विकासशील देशों में सबसे कम भूखा देश है बेलारूस. यूरोपीय देश बेलारूस का क्षेत्रफल 2,07,595 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब 95 लाख है.
तस्वीर: AP GraphicsBank
2.बोस्निया और हेर्जेगोविना
दूसरे नंबर पर यूरोपीय देश बोस्निया और हेर्जेगोविना है. इस देश की आबादी करीब 35 लाख और क्षेत्रफल 51,129 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Imago/UIG
3. बुल्गारिया
तीसरे स्थान पर भी एक यूरोपीय देश बुल्गारिया है. इसका क्षेत्रफल 1,10,993 वर्ग किलोमीटर और आबादी करीब 70 लाख है.
तस्वीर: Reuters
4. चिली
दक्षिण अमेरिकी देश चिली इस सूची में चौथे स्थान पर है. चिली की जनसंख्या करीब पौने दो करोड़ और क्षेत्रफल 7,56,096 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/L. Parnaby
5. कोस्टारिका
उत्तर अमेरिका का देश कोस्टारिका पांचवें स्थान पर है. कोस्टारिका की जनसंख्या करीब 48 लाख और क्षेत्रफल 51,100 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: picture alliance/dpa/EPA/J. Arguedas
6. क्रोएशिया
क्रोएशिया यूरोप में स्थित है. क्रोएशिया का क्षेत्रफल 56,594 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब 41 लाख है.
तस्वीर: Imago/V. Sharifulin
7. क्यूबा
उत्तरी अमेरिकी देश क्यूबा इस सूची में सातवें स्थान है. क्यूबा का क्षेत्रफल 1,09,884 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब सवा करोड़ है.
तस्वीर: Reuters/A. Harnik
8. एस्टोनिया
इस सूची में आठवें नंबर पर है यूरोपीय देश एस्टोनिया. एस्टोनिया की जनसंख्या करीब 13 लाख और क्षेत्रफल 45,227 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: picture-alliance/blickwinkel/McPHOTOs
9. कुवैत
इस सूची में पहला एशियाई देश नवें नंबर पर स्थित कुवैत है. कुवैत की जनसंख्या करीब 46 लाख और क्षेत्रफल 17,818 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/Y. Lei
10. लातविया
यूरोपीय देश लातविया इस सूची में 10वें स्थान पर है. लातविया की जनसंख्या करीब 19 लाख और क्षेत्रफल 64,589 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Fotolia/selensergen
11. लिथुआनिया
11वें स्थान पर यूरोपीय देश लिथुआनिया है. लिथुआनिया का क्षेत्रफल 65,300 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब 28 लाख है.
तस्वीर: AP
12. मॉन्टेनिग्रो
12वें स्थान पर यूरोपीय देश मॉन्टेनिग्रो है. मॉन्टेनिग्रो का क्षेत्रफल 13,812 वर्ग किलोमीटर और आबादी करीब साढ़े छह लाख है.
तस्वीर: picture alliance/Prisma Archivo
13. रोमानिया
13वें नंबर पर यूरोपीय देश रोमानिया है. इस देश का क्षेत्रफल 2,38,397 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या लगभग दो करोड़ है.
तस्वीर: Reuters/S. Nenov
14. स्लोवाकिया
इस सूची में 14वें स्थान पर यूरोपीय देश स्लोवाकिया है. स्लोवाकिया की जनसंख्या करीब 55 लाख और क्षेत्रफल 49,035 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Getty Images/G. Cacace
15. तुर्की
एशिया और यूरोप दोनों महाद्वीपों में आने वाला देश तुर्की इस सूची में 15वें स्थान पर है. तुर्की की जनसंख्या करीब 8 करोड़ और क्षेत्रफल 7,83,356 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: Imago Images/UPI Photo
16. यूक्रेन
16वें स्थान पर यूरोपीय देश यूक्रेन है. यूक्रेन की आबादी करीब चार करोड़ और क्षेत्रफल 6,03,628 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: AFP/S. Supinsky
17. उरुग्वे
दक्षिण अमेरिकी देश उरुग्वे इस सूची में 17वें स्थान पर है. उरुग्वे की जनसंख्या करीब 34 लाख और क्षेत्रफल 1,76,215 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: REUTERS
18. ब्राजील
दक्षिण अमेरिका का सबसे बड़ा देश ब्राजील इस सूची में 18वें स्थान पर है. ब्राजील की जनसंख्या करीब 21 करोड़ और क्षेत्रफल 85,15,767 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: AP
19. अर्जेंटीना
दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना इस सूची में 19वें स्थान पर है. अर्जेंटीना की जनसंख्या करीब साढ़े चार करोड़ और क्षेत्रफल 27,80,400 वर्ग किलोमीटर है.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/V. R. Caivano
20. कजाखस्तान
एशियाई देश कजाखस्तान इस सूची में 20वें स्थान पर है. कजाखस्तान का क्षेत्रफल 27,24,900 वर्ग किलोमीटर और जनसंख्या करीब पौने दो करोड़ है.
तस्वीर: picture-alliance/Arco Images
20 तस्वीरें1 | 20
संगठन का कहना है कि खाना उगाने वालों को पर्याप्त कीमत देकर उनके मानवाधिकार के साथ ही पर्यावरण और पूरे वैल्यू चेन को संरक्षित किया जा सकेगा. नए ग्लोबल हंगर इंडेक्स में दूसरी चीजों के अलावा भारी पैमाने पर खेती और फैक्ट्री फार्मिंग का जलवायु, मिट्टी और जैव विविधता पर पड़ने वाले असर पर भी ध्यान दिया गया है.
कोरोना से पहले ही भूख की स्थिति कई इलाकों में बेहद बुरी थी. खासतौर से अफ्रीकी, दक्षिणी सहारा के देश और दक्षिण एशिया में तो यह खतरे की घंटी बजा रहा है.
ग्लोबल हंगर इंडेक्स एक 100 अंकों का पैमाना है. इसमें 9.9 अंक को नीचे और 30 अंक तक को गंभीर माना जाता है. उप सहारा के देशों, अफ्रीका और दक्षिण एशिया में यह 27.8 या 26 है. जाहिर है कि इन देशों में स्थिति गंभीर है. चाड, ईस्ट तिमोर और मैडागास्कर में तो यह 35-49.9 के बीच है यानी बेहद गंभीर स्थिति.