1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भूख लगी है... तो मोबाइल ऑन करें

३ मार्च २०११

जर्मनी की मशहूर कार बीएमडबल्यू के लिए तीन भारतीयों ने एक खास मोबाइल एप्लिकेशन बनाया है. इसके जरिए आप कार में बैठे बैठे पता लगा सकेंगे कि शहर में कहां रेस्टोरेंट है और पास में कहां पार्क है जहां आप जाकर तफरी कर सकें.

तस्वीर: AP

माय सिटी वे (MyCityWay) नाम के इस मोबाइल एप्लीकेशन के लिए बीएमडबल्यू कंपनी में 50 लाख अमेरिकी डॉलर का निवेश किया है. बीएमडबल्यू के सेल्स और मार्केटिंग प्रभारी इयान रॉबर्टसन ने म्युनिख में कहा, "मुझे यह बताने में बहुत खुशी हो रही है कि हमने अभी अभी माय सिटी वे के साथ साझेदारी की है. मोबाइल एप्लीकेशन माय सिटी वे उपभोक्ताओं को अमेरिका के 40 शहरों में सार्वजनिक यातायात, पार्किंग की जगह, मनोरंजन से जुड़ी जानकारी उपलब्ध करवा सकेगा."

माय सिटी वे को चंडीगढ़ के पुनीत मेहता, चेन्नई की अर्चना पत्किरंजन और नई दिल्ली के सोनप्रीत भाटिया ने बनाया है. मेहता ने बताया, "हमारे लिए यह बहुत अहम सौदा है. इससे हमारा विश्वास बहुत बढ़ा है. यह ब्रांड(बीएमडबल्यू) अहम है."

तस्वीर: picture alliance/dpa

मोबाइल एप्लीकेशन बनाने वाली यह तिकड़ी तब रौशनी में आई जब उनका ट्रैवल एप्लीकेशन एनवायसी वे (NYCWay) न्यूयॉर्क के निवासियों ने पसंद किया और इसे न्यूयॉर्क में होने वाली एक प्रतियोगिता में अपने पसंदीदा एप्लीकेशन के तौर पर वोट भी दिया.

एनवायसी वे के जरिए न्यूयॉर्क आने वाले लोग या यहां के निवासी शहर के बारे में कई तरह की जानकारी ढूंढ सकते हैं. इसमें ताजा ट्रैफिक सूचनाएं भी शामिल हैं. इसे जल्दी ही भारत के मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर और दिल्ली में भी लाया जाएगा.

बीएमडबल्यू के नए ब्रांड बीएमडबल्यू 1 में भी यह एप्लीकेशन होगा. नए सब-ब्रांड के तहत बीएमडबल्यू आई 3 और बीएमडबल्यू आई 8 मॉडल 2013 में लॉंच किए जाएंगे.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें