1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भूपति और लारा दत्ता की सगाई हुई

२० सितम्बर २०१०

काफी समय की लुकाछिपी के बाद टेनिस स्टार महेश भूपति और सिने अभिनेत्री लारा दत्ता की जुगलबंदी अंजाम तक पंहुच गई. दोनों ने सात समंदर पार अमेरिका में सगाई कर ली.इसका ऐलान सार्वजनिक तौर पर नही बल्कि ट्वीटर के जरिए किया गया.

तस्वीर: AP

महेश और लारा ने न्यूयॉर्क में पिछले सप्ताह सगाई कर ली. ट्विटर पर अपने संदेश में महेश ने इसका खुलासा कर दिया.

इस घोषणा के साथ ही ट्वीटर पर दोनों को बधाईयों का अंबार लग गया. डेविस कप और अमेरिकी ओपन के सिलसिले में महेश अगस्त से ही अमेरिका में हैं. इस दौरान लारा भी अपना कामकाज एकतरफ रख कर महेश का पूरा साथ दे रही हैं.

तस्वीर: AP

लारा ने ट्वीटर पर सगाई को बयां करते हुए लिखा ..महेश ने केंडललाइट डिनर के बीच मुझे अंगूठी पहना कर चौंका ही दिया. मुझे पहले से इसका बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था. मैं यह जानकर हैरत में पड़ गई कि अंगूठी खुद महेश ने डिजाइन की थी...

दोनों के रोमांस की चटपटी चर्चाओं के बीच कहा जाता है कि लारा दत्ता महेश भूपति को अचानक इतना अधिक पसंद करने लगी कि अपने प्रेमी डिनो मोरिया को भी टाटा कर दिया. लारा को ही महेश की शादीशुदा जिंदगी को बिखेरने का जिम्मेदार भी ठहराया गया.

इस अफेयर की वजह से महेश को अपनी पत्नी श्वेता जयशंकर को तलाक देना पड़ा.

तलाक और इसकी वजह बने महेश और लारा के बीच करीबी संबंधों की बात उजागर होने के बाद दोनों को एकदूसरे के साथ देखा जाना आम बात हो गई थी. हालांकि दोनों ने रोमांस की बात को शुरू में ही स्वीकार कर लिया था लेकिन लिव इन रिलेशनशिप से अंत तक इंकार करते रहे.

रिपोर्टः पीटीआई/निर्मल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें