1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मक्का मस्जिद मामले में सभी आरोपी बरी

अपूर्वा अग्रवाल
१६ अप्रैल २०१८

हैदराबाद के मक्का मस्जिद बम धमाके मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की विशेष अदालत ने स्वामी असीमानंद समेत पांच अन्य आरोपियों को बरी कर दिया है. 18 मई 2007 को हैदराबाद स्थित मक्का मस्जिद में एक बम धमाका हुआ था.

Indien Hyderabad Anschlag auf Mecca Masjid Moschee 2007
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इस बम धमाके में नौ लोगों की मौत और 58 घायल हुए थे. इस मामले में बीजेपी के नेता स्वामी असीमानंद मुख्य आरोपी थे. अदालत ने कहा कि एनआईए किसी भी आरोपी का दोष साबित करने में असफल रही है. वकील जेपी शर्मा ने बताया, "कोर्ट ने कहा कि अभियोजन पक्ष इस मामले में किसी भी आरोपी पर जुर्म साबित करने में नाकाम रहा है. इसलिए सभी आरोपियों को बरी किया जाता है."

शर्मा ने जांच एजेंसी पर लगे आरोपों को भी बेबुनियाद बताया है. एनआईए पर आरोप लग रहे हैं कि वह सरकार के दवाब में काम कर रही है. शर्मा ने इस बारे में कहा, "इस मामले से जुड़े सभी अभियुक्तों से कड़ी पूछताछ की गई, इसलिए किसी भी दवाब के बारे में कहना बेबुनियाद है."

हालांकि साल 2011 में मजिस्ट्रेट के सामने असीमानंद ने अपने बयान में कहा था कि वे और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के कुछ अन्य कार्यकर्ता इस हमले में शामिल थे. लेकिन वह बाद में इस बयान से पलट गए थे. असीमानंद समझौता एक्सप्रेस समेत मालेगांव बम धमाके में भी आरोपी हैं.

साल 2011 में ही इस मामले की जांच सीबीआई से एनआईए को सौंप दी गई थी. अदालत के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर काफी गहमागहमी नजर आ रही है. वहीं बीजेपी भी कांग्रेस पर निशाना साध रही है.

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने ट्वीट कर कहा, "11 साल बाद मामले के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया. कोई भी उस ब्लास्ट के लिए जिम्मेदार ही नहीं है जिसमें आठ लोग मारे गए और 58 घायल हुए. ये है इंडिया"

आम जनता भी इस मामले में प्रतिक्रिया देने से नहीं चूक रही है. एक ट्वीट में कहा गया है कि मक्का मस्जिद पर आए फैसले के बाद आसाराम बापू को भी बलात्कार मामले में शीघ्र और सही न्याय के लिए केस एनआईए के पास भेज देने का अनुरोध करना चाहिए.

एए/आईबी (डीपीए)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें