1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मछली की आंख से इंसान की आंख का इलाज

११ जुलाई २०११

जर्मन जीव विज्ञानी योआखिम विटब्रोड्ट हाइडेलबर्ग यूनिवर्सिटी में मछलियों पर नजरें गड़ाए हैं क्योंकि उनके मुताबिक मछली की आंख से इंसानी आंख की बीमारियों का इलाज किया जा सकता है.

मछली की आंख सेतस्वीर: picture-alliance / dpa

विटब्रोड्ट का कहना है कि मछली की आंख मनुष्य की आंख से काफी मिलती जुलती है. हालांकि सबसे बड़ा अंतर यह है कि मछली की आंखें आजीवन बढ़ती रहती हैं जबकि मनुष्य की आंख उतनी ही रहती है.

कई मछलियों पर नजर

योआखिम विटब्रोड्ट 50 हजार से ज्यादा मछलियों पर नजर रखे हैं. उन्हें उम्मीद है कि उनके शोध से यह पता लग सकेगा कि मछली की आंख कैसे बनी है और उन्हें उम्मीद है कि इसके जरिए किसी दिन मनुष्य की आंख में भी वह हिस्से फिर से बनाए जा सकेंगे जो किसी कारण क्षतिग्रस्त हो गए हैं. वह कहते हैं, "मछली एकदम आदर्श है. उन्हें काफी संख्या में रखा जा सकता है और उनकी आंखे इंसानों की ही तरह होती हैं. हम जांच कर रहे हैं कि क्या मछली की आंख भी रिपेयर हो जाती है. इस जांच से ऑप्थेल्मॉलॉजी को फायदा हो सकता है जैसे कि रेटिना को नुकसान पहुंचने के मामले में." मनुष्य की आंख में दो तरह की कोषिकाएं होती हैं जो फिर से बन सकती हैं.

विटब्रॉड्ट और उनके साथियों ने यूनिवर्सिटी में विशेष माइक्रोस्कोप भी बनाए हैं जो मछली के अंडे में विकास पर नजर रख सकता है एक कोषिका से लेकर पूरी मछली बनने की प्रक्रिया के दौरान.

मछलियों पर नजरतस्वीर: Fotolia/Kirill_M

अपने आप

यूरोपीय मॉलिक्यूलर बायोलॉजी लेबोरेटरी (ईएमबीएल) से जुड़े शोधकर्ताओं इसके बाद विकास पर नजर रखने के लिए कंप्यूटिंग तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. शुरुआत में यह ऐसा दिखाई पड़ता है जैसे एक बॉल में कोषिकाएं दिशाहीन घूम रही हों. लेकिन अचानक जैसे किसी ने गुप्त कमांड दी हो कुछ कोषिकाएं किनारे की ओर चली जाती हैं फिर रीढ़ की हड्डी बनती हैं और बाकी कोषिकाएं ऊपर नीचे की ओर खिसक जाती हैं, इनसे सिर और पूंछ बनती है.

विटब्रोड्ट को जापान की मेडाका मछली की जांच से आंख का निर्माण वाले जीन्स मिले हैं. इससे पता चला कि भ्रूण में कोषिकाएं काफी पहले से आंख बनाने के लिए के प्रोग्राम्ड होती हैं और अपने आप उस जगह पर चली जाती हैं जहां मछली की आंख होती है.

रिपोर्टः डीपीए/आभा एम

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें