1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मजीद को अकमल बंधुओं का नोटिस

१५ दिसम्बर २०१०

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज भाइयों कामरान और उमर अकमल ने ब्रिटेन के सटोरिए मजहर मजीद को नोटिस भेजा है. भाइयों का आरोप है कि मजीद उन्हें स्पॉट फिक्सिंग में घसीट कर बदनाम करना चाह रहा है.

तस्वीर: AP

अकमल भाइयों के वकील सऊद नसरुल्लाह ने बताया कि मजीद के पते पर कानूनी नोटिस भेज दिया गया है. इसमें कहा गया है कि या तो वे मैच फिक्सिंग से जुड़े ज्यादा सबूत उनके सामने पेश करे या फिर अपने कहे पर माफी मांगे.

नसरुल्लाह ने कहा, "मजीद ने जो आरोप लगाए हैं, कामरान और उमर उससे बहुत आहत हैं. उन्हें लगता है कि यह उन्हें बदनाम करने की कोशिश है."

वकील ने कहा, "या तो उन्हें इस सिलसिले में ज्यादा सबूत सामने लाने चाहिए ताकि उनका बयान सत्य साबित हो कि कामरान और उमर मैच फिक्सिंग में उसके साथ थे. या फिर उन्हें सार्वजनिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि इससे अकमल बंधुओं की साख को धक्का पहुंचा है.."

तस्वीर: AP

पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे में पूर्व कप्तान सलमान बट सहित तीन खिलाड़ियों पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे, जिसके बाद आईसीसी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. बट के अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमेर और मोहम्मद आसिफ पर भी पैसे लेकर तयशुदा वक्त पर नो बॉल फेंकने के आरोप हैं. इस मामले में पाकिस्तानी मूल के मजहर मजीद पर स्कैंडल रचने के आरोप हैं.

बाद में इस पूरे मामले में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज भाइयों कामरान और उमर अकमल का भी नाम आने लगा. हालांकि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें