1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मथुरा में रेल हादसा, कई हताहत

२१ अक्टूबर २००९

उत्तर प्रदेश के मथुरा ज़िले में दो ट्रेनों की भिड़ंत में 10 से 15 लोगों के मारे जाने की आशंका है, जबकि लगभग 50 लोग डिब्बों में फंसे बताए जाते हैं. घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम शुरू हो गया है.

भारत में अकसर होते हैं रेल हादसेतस्वीर: AP

टीवी चैनल सीएनएन आईबीएन ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के हवाले से ख़बर दी है कि ट्रेन के मलबे से 15 लोगों के शव निकाले जा चुके हैं. टीवी पर दिखाई जा रही तस्वीरों में टक्कर से रेल गाड़ियों के डिब्बे बुरी एक दूसरे में घुस गए हैं. बताया जाता है कि गोवा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस और मेवाड़ एक्सप्रेस एक दूसरे से भिड़ गईं. दोनों ही ट्रेनें एक पटरी पर थीं और दिल्ली की तरफ़ जा रही थीं. गोवा एक्सप्रेस का इंजन मेवाड़ एक्सप्रेस की आख़िरी बोगी में घुस गया.

उधर एनडीटीवी चैनल ने मरने वालों की संख्या 10 से 12 बताई है. बचावकर्मी रेल की खिड़कियों की सरिया काटकर लोगों को निकालने की कोशिश में जुटे हैं. इसके लिए गैस कटर का इस्तेमाल हो रहा है. आगरा में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि यह हादसा बुधवार तड़के साढ़े पांच बजे हुआ. हालांकि उन्होंने अभी यह कहने से इनकार कर दिया कि इसमें कितने लोग मारे गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें