1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मध्यांतर के बाद बुंडेसलीगा

२९ जनवरी २००९

बुंडेसलीगा में मध्यांतर के बाद सत्र का दूसरा आधा हिस्सा शुरू होने वाला है, और सत्र से पहले लगाए गए हिसाब अब पूरी तरह से सही नहीं बैठ रहे हैं.

बायर्न म्युंचेन या होफ़ेनहाइम - कौन बनेगा चैंपियन?तस्वीर: AP

वैसे सभी 18 क्लबों के कोचों का कहना है कि इस बार भी बायर्न म्युंचेन ही चैंपियन बनेगा.

बायर्न म्युंचेन की शुरूआत कुछ कमज़ोर रहने के बावजूद पिछले 16 मैचों में उसे कोई हरा नहीं पाया है. और इसका सेहरा जाता है फ़्रांक रिबेरी के सर, जो घायल रहने की वजह से शुरू में दो महीनों तक मैदान से बाहर रहा. बहरहाल, अभी तक बायर्न लीग तालिका में दूसरे स्थान पर है. पहले स्थान पर होफ़ेनहाइम बना हुआ है, जो पहली बार प्रथम लीग में खेल रहा है. उसके हर मैच का नतीजा चमत्कार से कम नहीं रहा है. लेकिन कोच राल्फ़ रांगनिक कहते हैं कि चैंपियन बनना बहुत दूर की बात है. उनके शब्दों में पहले आधे के 35 अंक एक बहुत बड़ी बात है. दूसरे आधे में ऐसा प्रदर्शन दोहराना बेहद मुश्किल होगा. लेकिन उनके लिए यह ज़रूरी भी नहीं है. वे कहते हैं - हम यह मानकर चल रहे हैं कि हम आठवें स्थान पर हैं. और इसी भावना के साथ हम चल रहे हैं. पिछले साल दूसरी लीग का दूसरा हिस्सा शुरू होते समय भी हम आठवें स्थान पर थे. वैसे होफ़ेनहाइम की ओर से 18 गोल दागने वाले वेदाद इबिसेविच घुटने के ऑपरेशन की वजह से मैदान से बाहर होगा. उसकी कमी बेहद खलेगी.

बहरहाल, बायर्न म्युंचेन को कहीं न कहीं यह खटक रहा है कि वह पहले स्थान पर नहीं है. मध्यांतर के दौरान टीम को दुरुस्त बनाने की कोशिश की गई है. लॉस एंजेलेस गैलाक्सी से मार्च तक के लिए अगली पांत के खिलाड़ी लांडोन डोनोवान को लाया गया है. और लगातार बेंच पर बैठाए रखने के बाद राष्ट्रीय स्ट्राइकर लुकास पोदोल्स्की को एक करोड़ की कीमत पर कोलोन वापस भेजा जा रहा है. कोलोन के कोच क्रिस्टोफ़ डाउम बेहद खुश हैं.

पोदोल्स्की - म्युनिख से कोलोन वापसतस्वीर: AP

किसी हद तक हम अभी ही खुशी मना सकते हैं, यह एफ़ सी कोलोन के चमकने का एक और निशान है. मुझे उसकी वापसी पर बेहद खुशी है, और सभी कोलोनवासियों, खिलाड़ियों - और साथ ही - फ़ैन्स की ओर से भी यही बात कही जा सकती है. - क्रिस्टोफ़ डाउम

इस वापसी के साथ एक शर्त जुड़ी हुई है - कोलोन को प्रथम लीग में बने रहना पड़ेगा. वैसे तालिका में 11वें स्थान के साथ फ़िलहाल कोई खतरा नहीं दिख रहा है.

हैर्था बर्लिन की टीम चुपचाप तीसरे स्थान तक खिसक आई है.उनके सितारे हैं स्ट्राइकर मार्को पांटेलिच, और मंज़िल है किसी न किसी यूरोपीय टुर्नामेंट में शामिल होना. हालत थोड़ी पतली है हैम्बर्ग की, जिसे मध्य मैदान के नाइजेल योंग की जगह भरनी है. लगभग 2 करोड़ यूरो की कीमत पर वह मैंचेस्टर जा रहा है. उसकी जगह अब एक स्ट्राइकर लाने का इरादा है.

ब्रेमेन को त्ज़िलोलिस से उम्मीदेंतस्वीर: picture-alliance/ dpa

दूसरे सत्र से काफ़ी उम्मीदे हैं शाल्के 04 और वैर्डर ब्रेमेन को, जो इस समय तालिका में सातवें और आठवें स्थान पर हैं. ब्रेमेंन की टीम में ग्रीस से आलेक्सान्द्रोस त्ज़िओलिस को लाया गया है, मध्य मैदान में डिफ़ेंस के लिए. शाल्के से तीन खिलाड़ी हटे हैं - गुस्तावो वारेला, पेटर ल्योवेनक्रांड्स और त्से रोबैर्टो. टीम उनसे ख़ुश नहीं थी, और खिलाड़ी भी ख़ुश नहीं थे. नौंवें स्थान पर वोल्फ़्सबुर्ग भी नाखुश है कि काफ़ी धन लगाने के बाद भी टीम में जान नहीं आ रही है.

तालिका के नीचे हनोवर 96, आर्मेनिया बीलेफ़ेल्ड, कार्ल्सरुहेर एस सी और एनर्जी कोटबुस बुंडेसलीगा में बने रहने के लिए जी-जान से कोशिश करेंगे, लेकिन इनमें से तीन को सत्र के अंत में हटना पड़ेगा.

होफ़ेनहाइम का नया स्टेडियमतस्वीर: picture-alliance/ dpa

खिलाड़ियों के बाद अब स्टेडियम की बात. होफ़ेनहाइम का नया स्टेडियम बना है, अब उसका हर दूसरा खेल वहीं होगा. दूसरी ओर लेवरकूज़ेन के स्टेडियम में मरम्मत का काम शुरू हुआ है, उसके घरेलू खेल अब ड्युसेलडोर्फ़ में होंगे. कुल मिलाकर इस बार बुंडेसलीगा में दर्शकों का एक नया रेकार्ड बन चुका है. पहले हिस्से में ही 62 लाख से अधिक दर्शक, यानी हर मैच में 40 हज़ार से अधिक. उम्मीद की जा सकती है कि निर्णायक दौर में दर्शकों की संख्या और बढ़ेगी.

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें