1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मध्य यूरोप में भारी वर्षा से तबाही

३ जून २०१३

मध्य यूरोप में भारी वर्षा के कारण आई बाढ़ में कम से कम चार लोगों की जान गई है और 8 लोग लापता हैं. बाढ़ और भूस्खलन के कारण जर्मनी, ऑस्ट्रिया और चेक गणराज्य में सैकड़ों लोगों को घर-बार छोड़ना पड़ा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

कुछ इलाकों में रिकॉर्ड वर्षा के बाद बचाव कार्य में मदद के लिए तीनों देशों में सेना को तैनात करना पड़ा है. बाढ़ के कारण बहुत सी सड़कों को बंद करना पड़ा है, जबकि रेल सेवा में भी बाधा पड़ी है. जर्मनी में डैन्यूब नदी का पानी बांध तोड़कर बाहर निकल गया है. बहुत सारे शहरों में बाढ़ की चेतावनी दी गई है. 48 घंटे की लगातार बरसात के बाद देश के दक्षिण और पूर्वी हिस्से में कई इलाके बाढ़ की चपेट में हैं. बवेरिया, थ्युरिंजिया और सेक्सनी के कई शहर और जिले बाढ़ की चपेट में हैं. वहां आपदा की चेतावनी जारी की गई है. दो लोग लापता हैं.

जर्मनी में डूबी गलियांतस्वीर: Reuters

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने बाढ़ पीड़ित इलाकों में राहत के लिए केंद्र सरकार को मदद देने का वादा किया है. सेना की टुकड़ियों को पूर्वी जर्मन शहरों में मदद के लिए भेजा गया है. सेक्सनी में स्विकाऊ और केमनित्स और थ्युरिंजिया में ग्राइत्स शहर बाढ़ से प्रभावित हैं. 3000 की आबादी वाले गोएसनित्स कस्बे को पूरी तरह खाली करा दिया गया है.

ऑस्ट्रिया की सीमा पर स्थित पासाऊ शहर के कुछ हिस्सों में पानी भर गया है. उससे आगे ऑस्ट्रिया के लिंस और मेल्क शहरों में अधिकारियों को रिकॉर्ड बाढ़ के दुहराने की आशंका है. 2002 में में आई बाढ़ में 7.5 अरब यूरो से ज्यादा का नुकसान हुआ था. पासाऊ के अलावा रोजेनहाइम शहर भी बाढ़ की चपेट में है. रोजेनहाइम में शहर के एक इलाके को खाली करा लिया गया है. बवेरिया के बहुत से स्कूलों में सोमवार को छुट्टी दे दी गई है.

ऑस्ट्रिया में सड़कों पर पानीतस्वीर: Reuters

ऑस्ट्रिया में भारी वर्षा के बाद हुए भूस्खलन की वजह से सैकड़ों लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित जगहों पर शरण लेनी पड़ी है. भूस्खलन में एक व्यक्ति मारा गया है और दो लापता हैं. दक्षिण जर्मनी के म्यूनिख शहर और ऑस्ट्रिया के जाल्सबुर्ग के बीच रेल संपर्क टूट गया है. ऑस्ट्रिया के पश्चिमी प्रांतों वोरार्लबर्ग, टिरोल और जाल्सबुर्ग के अलावा ऊपरी ऑस्ट्रिया के बहुत से इलाकों में बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है. शनिवार को वोरार्लबर्ग में 13 सेंटीमीटर से ज्यादा बारिश हुई. ऑस्ट्रिया में कुछ ही दिनों के अंदर इतनी बारिश हुई है जितनी आम तौर पर दो महीने में होती है.

जाल्सबुर्ग और टिरोल में भूस्खलन के कारण रेल सेवा रोक कर दी गई हैं, जबकि स्विट्जरलैंड जाने वाले हाईवे के एक हिस्से को भी बाढ़ के कारण बंद करना पड़ा है. जाल्सबुर्ग के निकट एक छोटे शहर में सफाई के काम में लगे एक कर्मचारी की भूस्खलन में मौत हो गई है.

पास के टेक्सेनबाख शहर में बचावकर्मी दो लोगों की खोज में लगे हैं जो रात में भूस्खलन में फंस गए थे. सैकड़ों दमकलकर्मियों और इमरजेंसी वर्कर के अलावा सैनिक जवानों को रास्तों को साफ करने, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने में मदद करने और पानी को रोकने के काम में लगाया गया है.

पानी रोकने की कोशिशतस्वीर: picture-alliance/dpa

चेक गणतंत्र में राजधानी प्राग के निकट ट्रेब्रेनित्से शहर में घर गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. कम से कम चार लोग लापता हैं. अधिकारियों ने स्टेखोवित्से गांव के 1,800 लोगों को गांव खाली करने को कहा है. पुलिस ने बताया है कि राजधानी के डेढ़ सौ किलोमीटर दूर ऊपा नदी में एक पचास वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली है. बेरूंका नदी में राफ्टिंग कर रहे दो लोग लापता हैं.

चेक सरकार ने आपात काल की घोषणा की है और बचाव और राहत के लिए 30 करोड़ कोरुना (1.2 करोड़ यूरो) की धनराशि जारी की है. 1,000 सैनिकों को बचाव के कामों में लगाया जा रहा है. प्रधानमंत्री पेत्र नेकास ने कहा, "हम लोगों की जिंदगी और स्वास्थ्य बचाने के लिए सब कुछ करेंगे." प्राग में व्लतावा नदी का पानी बाहर न निकले इसके लिए बाधाएं खड़ी की जा रही हैं. प्रसिद्ध चार्ल्स पुल को बंद कर दिया गया है.

चेक गणतंत्र के 50 से ज्यादा शहरों में चेतावनी का सबसे गंभीर स्तर 3 जारी कर दिया गया है. स्विट्जरलैंड में पानी का स्तर बढ़ रहा है लेकिन स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है. पोलैंड में खासकर दक्षिण पश्चिम हिस्से में बाढ़ आई है.

एमजे/एनआर (एएफपी, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें