1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनमोहन मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल

१२ जुलाई २०११

कयास थे कि मनमोहन सिंह की टीम के बड़े नाम इधर से उधर हो सकते हैं लेकिन वित्त, विदेश और गृह मंत्रालयों को नहीं छेड़ा गया. मंत्रिमंडल में मामूली बदलाव हुआ और जयराम रमेश तथा दिनेश त्रिवेदी को कैबिनेट में जगह मिल गई.

तस्वीर: UNI

रमेश को ग्रामीण विकास मंत्रालय सौंप दिया गया है, जबकि ममता बनर्जी की जगह उन्हीं की पार्टी के दिनेश त्रिवेदी को रेल मंत्री बना दिया गया है. कैबिनेट में बेनीप्रसाद वर्मा और किशोर चंद्र देव को भी शामिल किया गया है. वर्मा को स्टील और देव और आदिवासी मामलों का मंत्री बनाया गया है.

कुछ मंत्रियों को इधर से उधर खिसकाया गया है लेकिन जैसी चर्चा थी वैसा नहीं हुआ और बड़े मंत्रालयों को हाथ नहीं लगाया गया है. वित्त, विदेश, गृह और रक्षा मंत्रियों को नहीं बदला गया है. भ्रष्टाचार के मामलों में फंसी भारत की यूपीए सरकार पर काफी दिनों से मंत्रिमंडल में बदलाव का दबाव था. ऊपर से ममता बनर्जी के पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री बनने और डीएमके के दो मंत्रियों के इस्तीफे से भी यह जरूरी हो गया था.

तस्वीर: UNI

नई दिल्ली में थिंक टैंक आरपीजी फाउंडेशन के डीएच पई पाणिनडिकर का कहना है, "यह मामले का सही हल नहीं है. ये तो बहुत ही हल्के बदलाव हैं." भारतीय शेयर बाजार को इस बदलाव से कोई फर्क नहीं पड़ा.

खुर्शीद कानून मंत्री

कानून मंत्री वीरप्पा मोइली को कॉरपोरेट मामलों का मंत्री बना दिया गया है और सलमान खुर्शीद को उनकी जगह कानून मंत्री बनाया गया है. पिछले दिनों तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्यमंत्री मुकुल रॉय चर्चा में थे. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने जब उनसे असम में एक रेल दुर्घटना वाले क्षेत्र का दौरा करने को कहा, तो रॉय ने इससे मना कर दिया था. शायद उन्हें इसका खामियाजा भुगतना पड़ा कि उन्हें रेल मंत्री नहीं बनाया गया है. लेकिन वह जहाजरानी मंत्री बने रहेंगे.

कानून मंत्रीतस्वीर: UNI

कैबिनेट में डीएमके पार्टी से कोई नया नाम नहीं जुड़ा है. इसके दो मंत्रियों ए राजा और दयानिधि मारन ने टेलीकॉम घोटाले में नाम आने के बाद इस्तीफा दे दिया है. राजा तिहाड़ जेल में हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता जयंति नटराजन और कांग्रेस के प्रमुख व्हिप पवन सिंह घातोवाड़ को स्वतंत्र प्रभार वाला राज्यमंत्री बनाया गया है. तृणमूल कांग्रेस के चीफ व्हिप सुदीप बंदोपाध्याय, कांग्रेस के चरणदास महंत, जीतेंद्र सिंह, मिलिंद देवड़ा और राजीव शुक्ला को भी राज्यमंत्री बना दिया गया है.

केंद्र के सात मंत्रियों, दयानिधि मारन, मुरली देवड़ा, बीके हांडिक, एमएल गिल, कांतिलाल भूरिया, ए साई प्रताप और अरुण एस यादव को मंत्रिमंडल से हटा दिया गया है. मारन और देवड़ा के इस्तीफे राष्ट्रपति को भेज दिए गए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें