1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनमोहन रूस दौरे पर, होंगे कई समझौते

६ दिसम्बर २००९

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह आज से रूस के तीन दिन के दौरे पर हैं. एक साल के भीतर भारतीय प्रधानमंत्री का यह दूसरा रूस दौरा है. माना जा रहा है कि दोनों देशों के बीच रक्षा और व्यापार के बड़े क़रार हो सकते हैं.

तस्वीर: UNI

प्रधानमंत्री के रूस रवाना होने से पहले विदेश सचिव निरूपमा राव ने कहा कि यह दौरा रक्षा क्षेत्र में भारत और रूस को और क़रीब लाएगा. शनिवार को विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा, ''प्रधानमंत्री रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव और पीएम ब्लादिमीर पुतिन से कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे.''

दोनों देशों के बीच कई अहम मुद्दों पर क़रार होने की संभावना है. इनमें से कुछ हैं:

# परमाणु ईंधन और तकनीकी निर्बाध आपूर्ति.

# शांतिपूर्ण कामों के लिए परमाणु ऊर्जा सहयोग.

# सैन्य और तकनीकी सहयोग को 2020 तक बढ़ाना.

# रूसी हथियारों और सैन्य सामान ख़रीद के बाद भी के लिए सहयोग.

# बहु उपयोगी परिवहन विमान के विकास और निर्माण में सहयोग.

भारतीय विदेश मंत्रालय के मुताबिक शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत के बाद साझा बयान भी जारी किया जाएगा. भारत पूर्वी रूस में कच्चे तेल के क्षेत्र में भी निवेश करना चाहता है. इस बीच रक्षा मंत्री एके एंटनी ने उम्मीद जताई है कि मनमोहन के इसी दौरे में लंबे वक्त से टालमटोल की मार झेल रहे विमानवाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव का सौदा भी तय हो सकता है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस जोशी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें