1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मनमोहन से नहीं हुई गोपनीय बातचीत: पाक सेना

२६ अप्रैल २०११

पाकिस्तान की सेना ने सेनाध्यक्ष जनरल अश्फाक परवेज कियानी और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच किसी भी गोपनीय बातचीत से इनकार किया है. भारत के बाद पाकिस्तान ने भी ऐसी मीडिया रिपोर्टों को आधारहीन बताया है.

अश्फाक परवेज कियानीतस्वीर: AP

पाकिस्तान की सेना ने बातचीत को लेकर छपी मीडिया रिपोर्टों को 'पूरी तरह आधारहीन' करार दिया. सेना के मुताबिक जनरल कियानी और मनमोहन सिंह के बीच किसी 'गुप्त दूत के जरिए छुप छुपाकर' बातचीत नहीं हुई है. इंटर सर्विस पब्लिक डायरेक्टरेट के प्रवक्ता ने लंदन के अखबार द टाइम्स की रिपोर्ट का खंडन किया है.

23 अप्रैल को द टाइम्स ने गुप्त वार्ता को लेकर रिपोर्ट छापी. अखबार ने दावा किया कि भारतीय प्रधानमंत्री और पाकिस्तान में ताकतवर सेनाध्यक्ष के बीच गुप्त दूत के जरिए गोपनीय ढंग से बातचीत हो रही है. रिपोर्ट के मुताबिक 30 मार्च को मनमोहन और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने मोहाली में एक साथ क्रिकेट मैच देखा. लेकिन इस मैच से पहले ही गुप्त दूत के जरिए मनमोहन और कियानी के बीच बातचीत शुरू हो चुकी थी.

इंटर सर्विस पब्लिक डायरेक्टरेट ने इन सभी दावों को सिरे से खारिज किया है. भारतीय प्रधानमंत्री कार्यालय भी इन रिपोर्टों के गलत करार दे चुका है. रविवार को मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार हरीश खरे ने बयान जारी कर कहा, ''ब्रिटिश मीडिया के हवाले से हमने ऐसी रिपोर्टें देखी हैं जिनमें कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पाकिस्तान के सैन्य प्रमुख जनरल अश्फाक परवेज कियानी से बातचीत की. रिपोर्टों के मुताबिक यह बातचीत मोहाली में दोनों प्रधानमंत्रियों की बैठक से पहले हुई. यह रिपोर्ट गलत है.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें