1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ममता का पहला फैसलाः सिंगुर की जमीन वापस

२१ मई २०११

पश्चिम बंगाल की कुर्सी पर बैठते ही ममता बनर्जी ने पहला निर्णय ले लिया है. उन्होंने सिंगुर के किसानों की जमीन वापस करने का फैसला किया है. टाटा मोटर्स के प्लांट के लिए ली गई जमीन में से 400 एकड़ लौटाई जाएगी.

Trinamool Congress party leader Mamata Banerjee gestures to Governor M.K. Narayanan, unseen, after taking oath of office as Chief Minister of West Bengal state in Kolkata, India, Friday, May 20, 2011. Banerjee is the first woman Chief Minister of West Bengal state. Congress and its ally Trinamool Congress toppled a 34-year Communist-led government after an aggressive campaign that hammered the leftist coalition on stagnation, corruption, agricultural malaise and industrial decline. (AP Photo/Bikas Das)
तस्वीर: AP

शुक्रवार को ममता बनर्जी ने अपने कैबिनेट की पहली बैठक के बाद कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग में पहली प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, "कैबिनेट में पहला फैसला सिंगुर के टाटा मोटर्स प्लांट से किसानों की 400 एकड़ जमीन लौटाने के बारे में लिया गया है. अगर टाटा चाहे तो 600 एकड़ में अपनी फैक्टरी लगा सकती है."

तस्वीर: AP

यह 400 एकड़ जमीन उन किसानों की है जो सरकार को अपनी मर्जी से जमीन नहीं देना चाहते. टाटा कंपनी और पिछली सरकार के बीच जो समझौता हुआ था, बनर्जी उसे सार्वजनिक करेंगी. उन्होंने कहा, "हमने समझौते की एक प्रति मांगी है. समझौते को सार्वजनिक किया जाएगा क्योंकि मैं पारदर्शिता में भरोसा करती हूं."

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि इस जमीन की मिल्कीयत तो टाटा के पास है क्योंकि उसे जमीन लीज पर दी गई थी, उन्होंने जवाब दिया, "आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. सरकार कानून के मुताबिक ही काम करेगी." हालांकि ममता बनर्जी ने साफ किया कि वह निवेश के खिलाफ नहीं हैं बल्कि चाहती हैं कि टाटा मोटर्स राज्य में निवेश करे.

सरकार के फैसले के बारे में टाटा मोटर्स ने कोई टिप्पणी नहीं की है. पूछे जाने पर कंपनी प्रवक्ता ने सिर्फ इतना कहा, "नो कमेंट्स". तृणमूल कांग्रेस ने टाटा के सिंगुर प्लांट का विरोध करते हुए वहां आंदोलन चलाया था. इसके बाद टाटा ने अक्तूबर 2008 में अपना प्लांट गुजरात के आणंद में लगा लिया था. लेकिन कंपनी लीज पर ली गई जमीन का किराया जमा कराती रही है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें