1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ममता बनर्जी ऐतिहासिक जीत की ओर

१३ मई २०११

पश्चिम बंगाल में वाम मोर्च के गढ़ में तृणमूल कांग्रेस की ममता बनर्जी सेंध लगाती नजर आ रही हैं. तमिलनाडु में एआईएडीएमके पार्टी डीएमके और कांग्रेस के गठबंधन से काफी आगे है. केरल में लेफ्ट और कांग्रेस में कांटे की टक्कर.

तस्वीर: DW

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी लेफ्ट फ्रंट से काफी आगे चल रही हैं और अगर रुझान इसी तरह आते रहे तो बंगाल में सत्ता पर काबिज होने का ममता बनर्जी का सपना साकार हो सकता है. पश्चिम बंगाल की 294 विधानसभा सीटों में से जिन पर रुझान आए हैं उनमें तृणमूल कांग्रेस 186 और वाम मोर्चा 68 सीटों पर आगे चल रहा है.

जादवपुर सीट पर मुख्यमंत्री बुद्धदेब भट्टाचार्य अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी मनीष गुप्ता से 839 मतों से पीछे हैं. पिछले 34 साल में यह पहला मौका है, जब लेफ्ट फ्रंट को विधानसभा चुनाव में ऐसे नतीजे या रुझान देखने पड़ रहे हैं. अगर ममत बनर्जी जीतती हैं, तो एक तिहाई सदी की अवधि में पहली बार कोई गैर वामपंथी पार्टी पश्चिम बंगाल में सरकार बनाएगी.

तस्वीर: UNI

तमिलनाडु में जयललिता की एआईएडीएमके एम करुणानिधि की डीएमके और कांग्रेस गठबंधन से बढ़त बनाए हुए हैं. एआईएडीएमके 129 सीटों पर जबकि डीएमके कांग्रेस गठबंधन 42 सीटों पर आगे हैं. तमिलनाडु में 234 सीटों पर मतदान हुआ है.

केरल में कांग्रेस और लेफ्ट फ्रंट में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कांग्रेस के नेतृत्व वाला गठबंधन 74 सीटों पर जबकि वाम मोर्चा 65 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. केरल के मुख्यमंत्री वीएस अच्युतानंदन पल्लाकड़ सीट पर कांग्रेस के लतिका सुभाष से 1000 से ज्यादा मतों से आगे हैं.

असम में कांग्रेस का दबदबा है. अभी तक जितने रुझान सामने आए हैं उनमें कांग्रेस को 49 सीटों पर बढ़त मिली हुई है जबकि असम गण परिषद 6 सीटों पर आगे है. बीजेपी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. केंद्र शासित प्रदेश पांडीचेरी में डीएमके गठबंधन 9 सीटों पर जबकि एआईएडीएमके गठबंधन 5 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. एक सीट पर डीएमके को जीत हासिल हुए है.

चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए हैं और तीन चरणों में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है. कई बड़े नेताओं को राजनीतिक भविष्य तय करने वाले इन चुनावों की तस्वीर शुक्रवार भारतीय समयानुसार दोपहर तक साफ होने की उम्मीद है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें