1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

मर्सिडीज के मुखिया को रिकॉर्ड पेंशन

२८ जनवरी २०१९

मर्सिडीज बनाने वाली कंपनी डायमलर के प्रमुख को पेंशन में हर दिन करीब 4,250 यूरो मिलेंगे. उनकी एक दिन की पेंशन, ज्यादातर लोगों को मिलने वाली दो महीने की तनख्वाह के बराबर होगी.

Detroit Dieter Zetsche Vorstand Daimler
तस्वीर: picture-alliance/dpa/U. Deck

डायमलर के चेयरमैन डीटर सेचे का वार्षिक पेंशन पैकेज 10.5 लाख यूरो होगा. सेचे 2019 के अंत में रिटायर होंगे. डायमलर के प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि इस पेंशन डील पर फैसला 2017 में हो चुका था. इसके अलावा डायमलर के मैनेजरों के लिए बनाए गए पेंशन फंड से भी सेचे को पांच लाख यूरो प्रतिवर्ष मिल सकते हैं.

दोनों को जोड़ा जाए तो मर्सिडीज बेंज बनाने वाली कंपनी के प्रमुख को रिटायरमेंट के बाद हर दिन करीब 4,250 यूरो की पेंशन मिलेगी. ये आंकड़े जर्मनी के मशहूर अखबार बिल्ड की रिपोर्ट से मिलते हैं. भारतीय मुद्रा के हिसाब से पेंशन की यह रकम हर दिन करीब 3.44 लाख रुपये होगी.

तमिलनाडु में भारत बेंज नाम से ट्रक बनाती है डायमलरतस्वीर: AP

रिकॉर्ड पेंशन पैकेज

सेचे के पास और ज्यादा पैसा कमाने का विकल्प भी खुला होगा. 2021 से वह डायमलर के बोर्ड को ज्वाइन कर सकते हैं. हालांकि बोर्ड में उनकी तनख्वाह कितनी होगी, इसे लेकर कंपनी प्रवक्ता ने कहा कि "यह उसी वक्त तय किया जाएगा."

जर्मनी की प्रतिष्ठित पत्रिका डेय श्पीगल के मुताबिक सेचे जर्मन कंपनियों के इतिहास में सबसे ज्यादा पेंशन पाने वाले शख्स बनने जा रहे हैं. इससे पहले डी़जल कांड में फंसे फोल्क्सवागेन के पूर्व प्रमुख मार्टिन विंटरकॉर्न सबसे ज्यादा पेंशन वाले शख्स थे. डेय श्पीगल के मुताबिक विंटरकॉर्न की पेंशन करीब 3,100 यूरो प्रतिदिन है.

मर्सिडीज के मुखिया सेचे मई 2019 में अपना पद छोड़ेंगे. उन्हें 2020 से पेंशन मिलने लगेगी. डायमलर के डेवलपमेंट के प्रमुख ओला केलेनिउस उनकी जगह लेंगे. जर्मनी में न्यूनतम मजदूरी 8.84 यूरो प्रतिघंटा है. इस हिसाब से गणना की जाए तो औसत आमदनी करीब 1,500 यूरो प्रतिमाह है. जर्मनी में करीब 20 फीसदी लोगों पर गरीबी में दबने का खतरा मंडरा रहा है. समाज का यह तबका औरों के मुकाबले 60 फीसदी कम पैसा कमा रहा है. 

रिपोर्ट: रेबेका स्टाउडेनमायर/ओएसजे

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें