1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलिंगा के बाहर होने से भारत को राहत

२४ जुलाई २०१०

टीम इंडिया की हालत खस्ता कर देने वाले श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा दूसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे. घुटने में खिंचाव के कारण उन्हें आराम दिया गया है. भारत को मिला वापसी का सुनहरा मौका. न मुरली हैं, न मलिंगा.

वापसी की उम्मीद बढ़ीतस्वीर: AP

श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट बुरी तरह हारने के बाद टीम इंडिया को वापसी की उम्मीद दिख रही है. सोमवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाजों का सामना महान स्पिनर मुरलीधरन और तूफानी गेंदबाज मलिंगा से नहीं होगा. पहले मैच में इन दोनों ने टीम इंडिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था.

गॉल टेस्ट में मुरली ने आठ और मलिंगा ने सात विकेट चटकाए. मलिंगा ने दूसरी पारी में भारत के आठ धुरंधरों को पैवेलियन की राह दिखाई. दोनों पारियों में वह गौतम गंभीर को पहले ही ओवर में ले डूबे. लेकिन अब मुरलीधरन टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं और मलिंगा भी में दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. घुटने में खिंचाव की वजह से उन्हें आराम दिया गया है. मलिंगा की जगह दिलहारा फर्नांडो को उतारा जाएगा. मुरली के विदा होने से खाली हुई जगह को भरने की कोशिश अजंता मेंडिस करेंगे.

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि मलिंगा चोटिल नहीं हैं. उन्हें एहतियातन आराम दिया जा रहा है, ताकि खिंचाव की तकलीफ बड़ी मुसीबत न बन जाए. श्रीलंका क्रिकेट के सचिव निशंता रणातुंगा ने कहा, ''हम उन्हें ऐसे बचाना चाहते हैं कि वह तीसरा टेस्ट खेल सकें. उन्हें मांसपेशियों में खिंचाव का सामना करना पड़ रहा है. तेज गेंदबाजों के लिए यह सामान्य बात है.''

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें