1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलेरिया रोकेगी नई दवा

४ सितम्बर २०१०

मच्छर काटने से होने वाली बीमारी मलेरिया के खिलाफ अमेरिकी वैज्ञानिकों ने नई दवा बनाई है जो एक गोली खाने से ही असर करेगी.

तस्वीर: picture-alliance /dpa

अमेरिकी विज्ञान पत्रिका साइंस में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार नई दवा का क्लिनिकल टेस्ट इसी साल शुरू हो जाएगा. अमेरिका में कैलिफोर्निया स्थित स्क्रिप्स शोध संस्थान की एलिजाबेथ विंसेलर ने यह अध्ययन किया है. उनका कहना है कि इस दवा में एक ही गोली खाने से बीमारी का मुकाबला करने की संभावना है.

तस्वीर: AP

बाजार में मलेरिया की अब तक जो दवाएं उपलब्ध हैं उन्हें तीन से सात दिन तक दिन में एक से चार बार खाना पड़ता है. मच्छरों पर बहुत सी दवाओं का कोई असर नहीं होता क्योंकि उन्होंने उसके खिलाफ क्षमता विकसित कर ली है. वैज्ञानिकों का मानना है कि नई दवा का सिर्फ एक डोज लेने से मलेरिया दवाओं के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाएगी.

एनोफिलिस मच्छर लोगों में मलेरिया फैलाते हैं, जिसके तहत शरीर प्लामोडिया नामक परजीवी से संक्रमित हो जाता है. इसका असर गुर्दे से होते हुए लाल रक्त कणिकाओं को नष्ट किए जाने और बुखार, सरदर्द तथा वमन के रूप में सामने आता है. यदि उपचार न हो तो मलेरिया जीवन के लिए खतरा बन सकता है क्योंकि जीवन के लिए आवश्यक रक्त संचालन बाधित हो जाता है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के अनुसार 2008 में विश्व भर में लगभग 25 करोड़ मलेरिया के मामले हुए. लगभग दस लाख लोगों की इससे मौत हो गई. उनमें से अधिकांश अफ्रीका में बच्चे थे.

रिपोर्ट: एएफपी/महेश झा

संपादन: एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें