1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलेशिया का विमान लापता

८ मार्च २०१४

227 यात्रियों और चालक दल के 12 सदस्यों के साथ उड़ा मलेशिया एयरलाइंस का विमान लापता हुआ. कुआलालम्पुर से बीजिंग के लिए निकली यह फ्लाइट दक्षिण चीन सागर के ऊपर अचानक गुम हो गई. विमान के क्रैश होने की आशंका.

तस्वीर: Reuters

मलेशिया एयरलाइंस ने शनिवार सुबह विमान के लापता होने की जानकारी दी. एयरलाइन ने बयान जारी करते हुए कहा कि फ्लाइट एमएच370 कुआलालम्पुर से निकलने के बाद स्थानीय समय के मुताबिक दो बजकर 40 मिनट पर लापता हो गई. विमान को आखिरी बार दक्षिण वियतनाम के ऊपर देखा गया. विमान में दो बच्चों समेत कुल 14 देशों के नागरिक सवार थे. इनमें पांच भारतीय भी हैं.

मलेशिया एयरलाइंस के सीईओ अहमद जौहारी याहया के मुताबिक विमान के पायलटों ने किसी भी तरह के खतरे का संकेत नहीं दिया. उन्होंने जमीन पर काम कर रहे एयर ट्रैफिक कंट्रोलरों से किसी भी तरह की मदद भी नहीं मांगी. आशंका है कि कुछ गड़बड़ी अचानक और बहुत तेजी से हुई होगी. विमान से संपर्क टूटने के 12 घंटे बाद भी फ्लाइट का कोई सुराग नहीं मिला.

अहमद जौहारी याहयातस्वीर: Reuters

अनहोनी का आशंकाओं के बीच वियतनाम के सरकारी मीडिया ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दी है. वियतनाम के एक वरिष्ठ नौसेना अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि मलेशिया एयरलाइंस की फ्लाइट दक्षिण वियतनाम में क्रैश हुई है.

मलेशिया के परिवहन मंत्री ने शुरुआत में इस खबर को खारिज किया. कुआलालम्पुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंचे परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा, "हम विमान का पता लगाने में अपनी पूरी क्षमता का इस्तेमाल कर रहे हैं. हम मलेशियाई सेना से सटीक जानकारी ले रहे हैं, वो वियतनाम से आने वाली जानकारी का इतंजार कर रहे हैं."

विमान में सवार 150 से ज्यादा यात्री चीन के नागरिक हैं. खोज बीन में चीन, वियतनाम, मलेशिया और फिलीपींस, चारों देशों के अधिकारी जुटे हैं. विमान के लापता होने के बाद मलेशिया एयरलाइंस ने यात्रियों के परिजनों से संपर्क करना शुरू कर दिया. ज्यादातर परिजनों को जानकारी दे दी गई है. उन्हें क्वालालम्पुर और बीजिंग के एयरपोर्ट के पास के होटलों में ठहराया गया है.

ओएसजे/एमजे (एपी, एएफपी)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें