1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलेशिया ग्रां प्री में फेटेल को पोल पोजीशन

९ अप्रैल २०११

वर्ल्ड चैम्पियन सेबास्टिन फेटल की हवा से बातें करती कार ने मलेशिया ग्रां प्री के लिए पोल पोजीशन झटक लिया है. असली मुकाबला रविवार को होगा.

तस्वीर: picture alliance/dpa

शनिवार को पोल पोजीशन हासिल करने के लिए फेटेल को काफी मशक्कत करनी पड़ी और लुईस हैमिल्टन ने उन्हें कड़ी टक्कर दी. पर आखिरकार जीत फेटेल को ही मिली. रेड बुल के ड्राइवर फेटेल ने एक मिनट 34.870 सेकेंड का समय लेकर सबसे पहले अपना लैप पूरा कर लिया. हैमिल्टन उनसे बस थोड़ा ही पीछे रहे उन्हें फेटल के मुकाबले 0.104 सेकेंडा का ज्यादा समय लिया. फेटल को अपने करियर में 17वीं बार पोल पोजिशन मिली है. फेटल पिछले साल के फॉर्मूला वन रेस में चैम्पियन बने थे.

तस्वीर: AP

रेड बुल के ही दूसरे ड्राइवर मार्क वेबस तीसरे नंबर पर रहे वो फेटल से 0.309 सेकेंड पीछे थे. चौथे नंबर पर मैक्लारेन के जेन्सन बटन और पांचवें नंबर पर फेरारी के फर्नांडो अलोंसो रहे. रेनो के निक हाइडफेल्ड छठे नंबर पर रहे पर वो फेरारी के फिलीपे मासा से आगे निकल गए जिन्हें सातवें नंबर पर संतोष करना पड़ा. टॉप टेन की बाकी पोजिशन रेनो के विटाली पेत्रोव, निको रोबर्ग औऱ मर्सिडीज के कामुई बोबायाशी को मिली.

सात बार के वर्ल्ड चैम्पियन माइकल शूमाखर मर्सिडीज की टीम में थे लेकिन वह दूसरे सत्र में टॉप टेन में आने से चूक गए और 11वें नंबर पर रहे. हालांकि मुख्य मुकाबले में सभी 24 कारें हिस्सा लेंगी क्योंकि सारे ड्राइवरों ने क्वालिफाइंग दौर में सबसे तेज कार के सात फीसदी से कम समय के फासले में ही रेस पूरी कर ली.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें