1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महंगाई पर सरकार में ठनी

१२ जनवरी २०११

महंगाई के मुद्दे पर सरकार में दरार. शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी पर पलटवार किया. राहुल ने कहा गठबंधन राजनीति महंगाई का कारण.

तस्वीर: picture-alliance/dpa/dpaweb

राहुल ने पवार की तरफ इशारा करते हुए महंगाई के लिए गठबंधन राजनीति को जिम्मेदार करार दिया. एनसीपी के महासचिव तारिक अनवर ने कहा कि महंगाई के लिए सिर्फ कृषि मंत्री शरद पवार को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. राहुल के बयान पर अनवर ने कहा, "मैं उनकी राय से सहमत नहीं हूं. यह ठीक नहीं है. यह पूरी सरकार की जिम्मेदारी है." राहुल गांधी ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई की वजह गठबंधन की राजनीति है. समझा जाता है कि राहुल ने इस बयान के जरिए शरद पवार पर निशाना साधने की कोशिश की.

बिहार से संबंध रखने वाले एनसीपी नेता तारिक अनवर ने कांग्रेस को यह भी याद दिलाया कि जिन राज्यों में राहुल गांधी ने प्रचार किया, वहां उनकी पार्टी का प्रदर्शन कैसा रहा. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि कांग्रेस को जमीनी हालात समझने चाहिए. बिहार के चुनाव के बाद कांग्रेस को समझ लेना चाहिए कि वह कहां टिकती है. यह गठबंधन का दौर है और हम गठबंधन सरकारों को अनदेखा नहीं कर सकते."

राहुल गांधी ने मंगलवार को लखनऊ में छात्रों से बात करते हुए कहा, "(इंदिरा गांधी के प्रधानमंत्री काल में) एक पार्टी की सरकार हुआ करती थी और आज गठबंधन सरकार है. इसलिए इसकी कुछ मजबूरियां भी हैं." राहुल गांधी ने यह बात इस सवाल के जबाव में कही कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार क्यों महंगाई और भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने में सक्षम नहीं है जैसा कि उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें