1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महागठबंधन के लिए राजी एसपीडी

१४ दिसम्बर २०१३

जर्मनी के सोशल डेमोक्रैट्स क्रिस्टियन डेमोक्रैटिक यूनियन सीडीयू के साथ गठबंधन बनाने के लिए राजी हो गए हैं. तीसरी बार चांसलर बनने के लिए अंगेला मैर्केल के लिए रास्ता खुल गया है.

तस्वीर: John MacDougall/AFP/Getty Images

सोशल डेमोक्रैट पार्टी एसपीडी के करीब साढ़े तीन लाख सदस्य बर्लिन में अपना वोट डालने आए. इनमें से करीब 75 प्रतिशत ने चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी सीडीयू के साथ महागठबंधन बनाने के पक्ष में वोट दिया. इस फैसले के साथ अंगेला मैर्केल तीसरी बार जर्मनी की चांसलर बनेंगीं.

मतदान के नतीजे के एलान के बाद एसपीडी प्रमुख जिगमार गाब्रिएल ने मतदान को „पार्टी के भीतर लोकतंत्र“ का महोत्सव बताया और कहा कि यह दिन जर्मन लोकतंत्र के इतिहास के लिए एक बड़ा दिन साबित होगा.

सीडीयू और एसपीडी के बीच महागठबंधन के समझौते के मुताबिक एसपीडी को छह मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी जाएगी. गाब्रिएल खुद वित्त और ऊर्जा मंत्रालयों को संभालेंगे. वरिष्ठ नेता फ्रांक वाल्टर श्टाइनमायर गठबंधन की परंपरा के मुताबिक विदेश मंत्री बनेंगे. एसपीडी कोष की अध्यक्ष रहीं बार्बरा हेंड्रिक्स को पर्यावरण, महासचिव आंद्रेया नालेस को श्रम और पार्टी उप प्रमुख मानुएला श्वेसिग को परिवार कल्याण मंत्रालयों की जिम्मेदारियां दी गई हैं.

इस साल 22 सितंबर को हुए चुनावों में एसपीडी को केवल 25.7 प्रतिशत वोट मिले थे. 41.5 प्रतिशत वोटों के साथ सीडीयू भी अकेले सरकार बनाने की हालत में नहीं थी. चुनाव नतीजों के एलान होने के बाद सोशल डेमोक्रैट पार्टी के कई सदस्य महागठबंधन के पक्ष में नहीं थे. पार्टी में विभाजन को रोकने के लिए एसपीडी प्रमुख गाब्रिएल ने गठबंधन समझौते के मसौदे पर वोट कराने का सुझाव दिया था. अंतिम समझौते पर एसपीडी और सीडीयू सोमवार को हस्ताक्षर करेंगे.

सीडीयू के नेताओं ने एसपीडी के फैसले का स्वागत किया है. चांसलर मैर्केल ने एसपीडी प्रमुख गाब्रिएल को मुबारकबाद दी और समझौते पर वोट के लिए उनकी भूमिका को सराहा और कहा कि वह भविष्य में दोनों पार्टियों की साझेदारी को लेकर खुश हैं.

एमजी/आईबी (रॉयटर्स, डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें