1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महाराष्ट्र और हरियाणा में बीजेपी आगे

२४ अक्टूबर २०१९

भारत में आज चुनाव नतीजों का दिन है. मतगणना का काम शुरू हो चुका है और शुरुआती रुझानों के मुताबिक दो राज्य विधानसभाओं सत्ताधारी दल बीजेपी आगे चल रही है. कई राज्यों में हुए उपचुनाव में उसका दूसरे दलों से कड़ा मुकाबला है.

Indien BJP Politiker Nitin Gadkari
तस्वीर: Ians

भारत में आज चुनाव नतीजों का दिन है. मतगणना का काम शुरू हो चुका है और शुरुआती रुझानों के मुताबिक दो राज्य विधानसभाओं सत्ताधारी दल बीजेपी आगे चल रही है. कई राज्यों में हुए उपचुनाव में उसे दूसरे दलों से कड़ी टक्कर मिलती दिख रही है.

महाराष्ट्र और हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों की गुरुवार को रही मतगणना में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को महत्वपूर्ण बढ़त हासिल कर ली है. आईएएनएस-सीवोटर के अनुसार, शुरुआती रुझानों में महाराष्ट्र की कुल 288 सीटों पर भाजपा 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और उसकी सहयोगी शिव सेना 53 सीटों पर आगे चल रही है.

हरियाणा में बीजेपी आगे चल रही है और बहुमत मिलने के आसार हैं. तस्वीर: Getty Images/M. Sharma

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) 30 सीटों पर आगे है और उसकी गठबंधन साझेदार कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. अभी तक मिले 91 सीटों के रुझानों के अनुसार, वंचित बहुजन अगाड़ी तीन सीटों पर और बहुजन समाज पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. अन्य दल तीन सीटों पर आगे चल रहे हैं.

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर चल रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में भाजपा 49 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस 17 सीटों पर और जननायक जनता पार्टी (जजपा) चार सीटों पर आगे चल रही हैं. भाजपा ने 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों में 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में 11 सीटों पर हुए उपचुनावों की गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रूझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को झटका लगा है. भाजपा को छह सीटों पर बढ़त मिलती दिख रही है. जबकि तीन सीटों पर समाजवादी पार्टी (सपा) आगे चल रही है. कांग्रेस और बसपा एक-एक सीट पर आगे चल रही हैं.

उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कई सीटों पर आगे है.तस्वीर: picture-alliance/NurPhoto/D. Cupolo

गंगोह में कांग्रेस, रामपुर में सपा, इगलास में भाजपा व लखनऊ कैंट में भाजपा आगे चल रही है. कानपुर की गोविंदनगर सीट पर भाजपा के सुरेंद्र मैथानी कांग्रेस प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर से आगे चल रहे हैं.अलीगढ़ की इगलास सुरक्षित सीट पर चार राउंड तक पीछे चल रहे भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सहयोगी ने पांचवें चक्र में बढ़त बना ली और वे 827 वोटों से आगे हो गए.

विधानसभा चुनाव में आज के नतीजे सत्ता पर काबिज भाजपा समेत मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी, बसपा और कांग्रेस के भविष्य की दिशा भी तय करेंगे. योगी आदित्यनाथ सरकार के आधा कार्यकाल पूरे होने पर हुए इस चुनाव में सरकार के कामकाज पर मुहर लगेगी.

केरल

केरल में पांच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव की गुरुवार को हो रही मतगणना के शुरुआती रुझानों में कांग्रेस की अगुआई वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (यूडीएफ) ने चार सीटों पर बढ़त बनाई हुई है वहीं शेष एक सीट पर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) आगे है. राजधानी की वातियूर्कावू विधानसभा में माकपा के युवा उम्मीदवार और तिरुवनंतपुरम के मेयर वी.के. प्रसांत अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी पूर्व कांग्रेस विधायक के. मोहनकुमार से 226 के मामूली अंतर से आगे चल रहे हैं.

कोन्नी विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्मीदवार पी. मोहनराज और माकपा उम्मीदवार के.यू. जेनिश के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है. मोहनराज 540 वोटों से आगे चल रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इन चुनावों के लिए खूब प्रचार कियातस्वीर: picture-alliance/AP Photo/M. Kumar

वाम की एक मात्र अरूर सीट पर उसके माकपा उम्मीदवार मनू सी. पुलिक्कल कांग्रेस के शनिमोल उस्मान से 265 वोटों से आगे चल रहे हैं. एर्नाकुलम में कांग्रेस उम्मीदवार टी.जे. विनोद वाम समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार मनु राय से 365 वोटों से आगे चल रहे हैं. और मंजेश्वरम में इंडियन यूनियम मुस्लिम लीग के उम्मीदवार एम.सी. कमरुद्दीन अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी से 1,181 वोटों से आगे चल रहे हैं.

इसके अलावा बिहार और राजस्थान में भी उपचुनाव हुए हैं, जिनके लिए मतगणना जारी है. 

एनआर/एमजे(आईएनएस)

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें