भारतीय रेल मंत्रालय ने महिला कुलियों की तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की और लिखा कि महिला कुली किसी से कम नहीं. कुछ लोगों ने रेल मंत्रालय की इस सोच पर सवाल उठाया तो कुछ ने इसकी सराहना की.
विज्ञापन
रेल मंत्रालय के ट्वीट ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है. रेल मंत्रालय ने महिला कुलियों की तस्वीरें साझा की थी जिसमें वे सामान उठाती दिख रही हैं. रेल मंत्रालय ने जो तस्वीरें ट्वीटर पर साझा की हैं उनमें महिला कुली सामान ढोती नजर आ रही हैं, एक तस्वीर में महिला कुली सामान से लदे ठेले को खींच रही है तो एक और तस्वीर में एक महिला कुली अपने सिर पर सामान लादकर चलती दिख रही है. रेलवे ने तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा, "भारतीय रेलवे के लिए काम करते हुए, इन महिला कुलियों ने साबित कर दिया है कि वे किसी से कम नहीं हैं. हम उन्हें सलाम करते हैं.”
हालांकि कुछ लोगों को रेल मंत्रालय का यह ट्वीट पसंद नहीं आया और उन्होंने रेलवे की सोच पर ही सवाल उठाया. एक यूजर ने इस ट्वीट के जवाब में लिखा ‘ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ.‘ एक और यूजर ने लिखा, "2020 में इस तरह के कठोर काम करने की स्थिति को महिमामंडित करने के बजाय, आपको इसे सुधारने की दिशा में काम करना चाहिए. पीआर करने के लिए क्या करना है इतनी तो समझ रखनी चाहिए.”
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी इस ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा , "यह अपमानजनक है. लेकिन इस प्रथा पर शर्मिंदा होने के बजाय हमारा रेल मंत्रालय गरीब महिलाओं के सिर पर बोझ ढोने के इस शोषण पर डींग मार रहा है.” दूसरी ओर महिला कुलियों के समर्थन में कुछ लोग ट्वीट भी कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने लिखा, "ये हैं कुली नंबर 1”. वरुण की आने वाले दिनों में एक फिल्म आ रही है जिसका नाम भी ‘कुली नंबर 1‘ है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को लेकर रेल मंत्रालय पिछले कुछ दिनों से महिला रेल कर्मचारियों की तस्वीरें साझा कर रहा हैं. जिनमें वे अलग-अलग काम करती दिखाई दे रही हैं. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक तस्वीर साझा की थी जिसमें महिला कर्मचारी मालगाड़ी का संचालन कर रही हैं, उन्होंने तस्वीरों के साथ लिखा था, "समानता, क्षमता और कुछ कर दिखाने की उड़ानः रतलाम और गोधरा के बीच जाने वाली मालगाड़ी को पूर्ण रूप से महिलाओं ने संचालित किया. यह सिर्फ ट्रेन का संचालन ही नहीं है, इससे उन्होंने दिखाया कि वह कार्य में, क्षमता में, और कुशलता में सभी प्रकार से समान और सक्षम हैं. ”
रेल मंत्री ने #SheInspiresUs का इस्तेमाल करते हुए एक और ट्वीट किया था जिसमें महिला रेल कर्मचारी अलग-अलग कार्य करती दिख रही हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा था, "दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन पर काम करने वाली हमारी इन महिला कर्मचारियों पर मुझे गर्व है, मेरे साथ अनेकों कर्मचारियों के लिये वह एक प्रेरणा हैं. कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार रेलवे की महिलाएं आज ट्रेन संचालन से लेकर पूरा स्टेशन संभालने तक का कार्य बखूबी कर रही हैं.”
#SheInspiresUs का पहली बार इस्तेमाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था जब उन्होंने ट्विटर पर घोषणा की थी कि इस साल अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वे अपने सोशल मीडिया खाते महिलाओं को सौंप देंगे.
भारतीय रेल नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में से एक है. भारत में चलने वाली ट्रेनों की औसत गति 36 किलोमीटर से लेकर 112 किलोमीटर प्रतिघंटा है. एक नजर भारत में 2019 में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों पर.
तस्वीर: picture-alliance/AP Photo/A. Sharma
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 18
वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेन है. यह 'ट्रेन 18' का मॉडल है. इसकी अधिकतम स्पीड 180 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन आधिकारिक तौर पर इसकी स्पीड को 130 किलोमीटर प्रतिघंटा कर दिया गया है. भारतीय रेलवे ने आने वाले दिनों में 'ट्रेन 19' और 'ट्रेन 20' मॉडल लाने की योजना बनाई है.
तस्वीर: Imago/Hindustan Times/S. Verma
गतिमान एक्सप्रेस
गतिमान एक्सप्रेस भारत की पहली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह ट्रेन दिल्ली से झांसी के बीच चलती है. इस ट्रेन में एलएचबी कोच लगे हुए हैं और डब्ल्यूएपी 5 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव इंजन से यह ट्रेन चलती है. एलएचबी कोच का फायदा यह है कि किसी भी तरह की दुर्घटना की स्थिति में जान-माल का नुकसान नहीं के बराबर होता है.
तस्वीर: DW
हबीबगंज दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हबीबगंज स्टेशन और नई दिल्ली के बीच चलने वाली हबीबगंज दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 150 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वहीं इसकी औसत गति 84 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
तस्वीर: Imago/Xinhua
सियालदह दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस
सियालदह दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति से चलने वाली दुरंतो ट्रेन है. इसकी अधिकतम स्पीड 135 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसमें डब्ल्यूएपी 4 या डब्ल्यूएपी 7 इंजन लगे होते हैं. यह पश्चिम बंगाल के सियालदह और नई दिल्ली के बीच चलती है.
तस्वीर: IANS
दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस
दिल्ली मेट्रो की दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस की अधिकतम गति 132 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह भारत में सबसे तेज गति से चलने वाली मेट्रो ट्रेन है. यहां मेट्रो स्टेशन पर ही चेक इन करने की सुविधा दी गई है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/M. Sharma
मुंबई राजधानी एक्सप्रेस
मुंबई राजधानी एक्सप्रेस सबसे तेज गति से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. यह ट्रेन मुंबई से नई दिल्ली के बीच चलती है. इसमें भी एलएचबी कोच लगे हुए हैं.
तस्वीर: Imago/ZUMA Press
हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस
हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस दिल्ली से पश्चिम बंगाल के हावड़ा के बीच चलती है. इसकी अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. भारत में चलाई जाने वाली यह पहली राजधानी ट्रेन है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Khanna
हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस
पश्चिम बंगाल के हावड़ा और झारखंड की राजधानी रांची के बीच चलवे वाली हावड़ा रांची शताब्दी एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस ट्रेन में डब्ल्यूएपी 4 या डब्ल्यूएपी 7 इंजन लगे होते हैं.
तस्वीर: Reuters
बांद्रा निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस
मुंबई के बांद्रा टर्मिनल और दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली बांद्रा निजामुद्दीन गरीब रथ एक्सप्रेस की अधिकतम स्पीड 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है लेकिन फिलहाल इसे 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ही चलाया जाता है. इसमें डब्ल्यूएपी 5 या डब्ल्यूएपी 7 इंजन लगा होता है.
तस्वीर: Reuters
हावड़ा आनंद विहार युवा एक्सप्रेस
हावड़ा आनंद विहार युवा एक्सप्रेस की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा है. फिलहाल इसे 82 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से ही चलाया जाता है. इसमें डब्ल्यूएपी 4 या डब्ल्यूएपी 7 इंचन लगा होता है.
तस्वीर: Reuters
लोकमान्य तिलक निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक निजामुद्दीन एसी एक्सप्रेस भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली एसी एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
तस्वीर: Imago Images/Hindustan Times
कोटा निजामुद्दीन जनशताब्दी एक्सप्रेस
यह भारत की सबसे तेज गति से चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है.
तस्वीर: Getty Images/AFP/C. Khanna
महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
महाराष्ट्र संपर्क क्रांति एक्सप्रेस भारतीय रेलवे की सबसे तेज गति से चलने वाली संपर्क क्रंति एक्सप्रेस है. इसकी अधिकतम गति 110 किलोमीटर प्रतिघंटा है.