1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिलाओं का सहारा सरकारी मदद

२१ जून २०१३

जर्मनी में नए आंकड़े बता रहे हैं कि मर्दों के मुकाबले ज्यादा औरतें अपना गुजारा सिर्फ काम से मिले वेतन से नहीं कर पाती. उन्हें नौकरी करने के बावजूद परिवार चलाने के लिए सरकारी मदद लेनी पड़ती है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

मजदूर संगठनों के करीबी माने जाने वाले हंस बोएक्लर फाउंडेशन के आर्थिक और सामाजिक संस्थान से जारी आंकड़ों के जरिये यह बात पता चली है. पिछले साल के शुरू में सवा 13 लाख कामगारों को पगार के अलावा बेरोजगारी भत्ता लेना पड़ा क्योंकि काम से उनकी आमदनी जीवनयापन के लिए पर्याप्त नहीं थी. इन सवा 13 लाख लोगों में सवा 7 लाख महिलाएं और 6 लाख पुरुष थे.

2007 के मुकाबले मासिक आमदनी के बावजूद सरकारी मदद लेने के लिए मजबूर महिलाओं की संख्या 26 प्रतिशत बढ़ी है, जबकि इस तरह मर्दों की तादाद सिर्फ 17 प्रतिशत ज्यादा हुई है. शोध संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार 2007 में सरकारी मदद लेने वाला हर पांचवा इंसान नौकरी कर रहा था, जबकि पांच साल बाद हर तीसरा नौकरी करने के बावजूद सरकारी मदद ले रहा है.

तस्वीर: picture-alliance/dpa

हालांकि पिछले सालों में काम करने वाली महिलाओं की तादाद बढ़ी है, लेकिन आर्थिक और सामाजिक शोध संस्थान की रिसर्चर क्रिस्टीना क्लेनर का कहना है, "महिलाओं में तेजी से बढ़ी रोजगार दर कामयाबी का कहानी का एक हिस्सा मात्र है." जर्मनी की महिलाएं कम वेतन वाले सेक्टर के प्रसार से व्यापक रूप से प्रभावित हैं. क्लेनर के मुताबिक, "दूसरी ओर यह आंकड़े यह भी दिखाते हैं कि अकेले बच्चे पालने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं." रिपोर्ट के अनुसार अकेले परिवार चलाने वाली नौकरीशुदा महिलाओं का 14 प्रतिशत पश्चिमी जर्मनी में और 26 प्रतिशत पूर्वी जर्मनी में सरकारी मदद ले रहा था.

सिंगल के मुकाबले बच्चों की अकेले परवरिश करने वालों को सरकारी मदद पर ज्यादा निर्भर करना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अपने अलावा बच्चों को भी पालना पोसना होता है. इसी तरह पार्टनर के साथ रहने वाले लोगों को अकेले परिवार चलाने वालों की तुलना में सरकारी मदद की कम जरूरत होती है. इसलिए भी कि उन्हें सरकारी मदद के नियमों के अनुसार एक दूसरे की मदद करनी पड़ती है.

पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के ज्यादा सरकारी अनुदान पर निर्भर होने की वजह मिनी जॉब सेक्टर का प्रसार है. पूरे समय के बदले आंशिक काम करने वालों में  महिलाओं की संख्या अपेक्षाकृत ज्यादा है.

एमजे/एनआर (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें