1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिलाओं के नए अंतर्वस्त्र पर जापान के लिए शुभेच्छा

११ मई २०११

एक जापानी कंपनी ट्रायम्फ ने महिलाओं के अंतर्वस्त्र के लिए नया डिजाइन तैयार किया है. इस पर जापान में आई सुनामी के दौरान 36 देशों से भेजे गए सांत्वना संदेश लिखे गए हैं और साथ ही इन देशों के झंडें भी बनाए गए हैं.

तस्वीर: AP

यह ब्रा बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है. अपनी डिजाइन और कंसेप्ट के लिए जानी मानी जापानी लिंगरी कंपनी ट्रायम्फ ने यह डिजाइन बुधवार को पेश किया. ठीक दो महीने पहले जापान में आई भयावह सुनामी में कई हजार लोग मारे गए हैं. सफेद रंग की ब्रा और उसके मैचिंग की स्कर्ट ट्रायम्फ कंपनी ने बनाई है जिस पर 36 देशों की शुभकामना और सांत्वना संदेश लिखे गए हैं और हर संदेश के साथ उसे भेजने वाले देश का छोटा सा झंडा भी लगा हुआ है.

फ्रांस से भेजे संदेश में लिखा है, "जापान हम शत प्रतिशत तुम्हारे साथ हैं." चीन ने लिख भेजा है, "जो हमारा साथ छोड़ चुके हैं, उन्होंने हमें बताया कि जीवन कितना भंगुर है और जो हमारे साथ हैं वे हमें बताते हैं कि जीवन बहुत मजबूत भी है."

20 साल की हिकारु कावाई ने इस ब्रा को प्रस्तुत किया. वह कहती हैं, "मैंने हर संदेश खुद पढ़ा. मुझे समझ में आया कि दुनिया भर से लोग अपनी सांत्वना हम तक पहुंचा रहे हैं."

ग्रीस ने लिखा है, "हम विचारों से आपके साथ हैं. परमाणु ऊर्जा के बिना भविष्य हमारे बच्चों के लिए है."

इससे पहले कंपनी ने एक सोलर ब्रा और वेलकम टू जापान ब्रा भी निकाली थी. इस पर तीन अलग अलग भाषाओं में स्वागत संदेश लिखे हुए थे.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए एम

संपादनः उभ

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें