1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

महिलाओं से हिंसा भगवान को अपवित्र करने जैसाः पोप फ्रांसिस

१ जनवरी २०२०

पोप फ्रांसिस ने नए साल के अपने पहले संदेश में कहा कि अगर हम नए साल में एक बेहतर दुनिया चाहते हैं तो महिलाओं के साथ गरिमापूर्ण व्यवहार करना चाहिए.

Italien Vatikan l Neujahr 2020 - Papst Franziskus
तस्वीर: AFP/A. Solaro

वैटिकन के सेंट पीटर्स बैसिलिका की सभा में पोप ने कहा कि निर्णय लेने में महिलाओं को शामिल करना पूरी मानवता को शांतिपूर्ण और एकीकृत रखने के लिए बेहद अहम है. पोप फ्रांसिस ने कहा, "विज्ञापनों में, मुनाफे के लिए या पॉर्नोग्राफी जैसे अपवित्र बलिवेदी पर महिलाओं के शरीर की कितनी बार कुर्बानी दी जाती है.'' उन्होंने "जीवनदायिनी'' महिलाओं को लगातार अपमानित किया जाना, पीटना, बलात्कार, देह व्यापार में धकेलना" या गर्भपात के लिए मजबूर करने को बहुत दुखद बताया.

पोप फ्रांसिस ने "महिलाओं की विजय को पूरी मानवता की जीत'' बताया. हालांकि अपने संदेश में उन्होंने उस कैथोलिक चर्च में महिलाओं को लेकर व्याप्त पक्षपातपूर्ण पूर्वधारणाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की, जिसके प्रमुख वह खुद हैं. वैटिकन के नियमों के अनुसार महिलाएं पादरी नहीं बन सकतीं. कैथोलिक चर्च के कुछ रूढ़िवादी तत्व ऐसे स्थानीय चर्चों की निंदा करते हैं जो महिलाओं को 'आल्टर सर्वर' बनने देते हैं. आल्टर सर्वर क्लर्गी का वह सदस्य होता है जो ईसाइयों की प्रार्थना करने की रीति का हिस्सा बनता है.

पोप ने कहा, "महिलाओं के विरुद्ध किसी भी तरह की हिंसा प्रभु को अपवित्र करना है." पोप बनने के समय से ही हर संभव मंच से पोप फ्रांसिस ने महिलाओं के अधिकारों की वकालत की है. अप्रैल में पोप ने रोमन कैथोलिक चर्च से कहा था कि उसे महिलाओं पर पुरुषों के प्रभुत्व और यौन दुर्व्यवहारों के इतिहास को स्वीकार करना चाहिए. इसके अलावा पोप ने अपने दिल के करीब के कुछ और मुद्दों जैसे आप्रवासन पर भी बात की और कहा जो महिलाएं अपने बच्चों का खर्च चलाने के लिए पैसे कमाने बाहर के देशों तक में चली जाती है उनका सम्मान होना चाहिए ना कि उन्हें अपमानित किया जाए. पोप ने कहा, "आजकल तो मातृत्व को भी नीचा दिखाया जाता है क्योंकि हमें केवल आर्थिक वृद्धि में ही दिलचस्पी होती है."

आरपी/एनआर (एपी, रॉयटर्स)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore 

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें