1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिलाओं से बेहतर नेटवर्किंग करते हैं पुरुष

२५ जून २०११

महिलाएं भले ही पुरुषों की तुलना में अधिक बातें करती हों, लेकिन जब बात इंटरनेट पर प्रोफेशनल नेटवर्किंग करने की हो तो पुरुष बाजी मार जाते हैं. एक नए सर्वेक्षण में यह बात सामने आई है कि महिलाएं नेटवर्क बढ़ाने से कतराती हैं.

Mann bekommt Karte durch einen Bildschirm überreicht
तस्वीर: Yanik Chauvin - Fotolia.com

बिजनेस नेटवर्किंग वेबसाइट लिंक्ड इन पर किए गए इस सर्वेक्षण में देखा गया है कि पुरुष नेटवर्किंग करने में महिलाओं से कई कदम आगे रहते हैं. सर्वेक्षण में 13 देशों के लोगों के प्रोफाइल की जानकारी इकट्ठा की गई. लिंक्ड इन की निदेशक निकोल विलियम्स ने सर्वेक्षण के नतीजों के बारे में कहा, "यदि नेटवर्क बढ़ाने का कोई अवसर मिले, तो पुरुष उसे फौरन ही अपना लेते हैं." हालांकि महिलाओं में यह चीज नहीं देखी गई.

लिंक्ड इन एक ऐसी वेबसाइट है जहां लोग अपनी नौकरी संबंधी जानकारी दे सकते हैं और अपने पेशे के अन्य लोगों के साथ मेल जोल बढ़ा सकते हैं. इस साइट पर दुनिया भर से दस करोड़ से अधिक लोगों ने अपना प्रोफाइल बनाया है. इस सर्वेक्षण में भारत, अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, इटली, नीदरलैंड्स, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, ब्राजील और आयरलैंड के लोगों की प्रोफाइल की जांच की गई.

तस्वीर: Bilderbox

विलियम्स के अनुसार अस्वीकृति के डर के कारण महिलाएं अपना नेटवर्क बढ़ने की कोशिश नहीं करती हैं."अस्वीकृति का डर हम सब में होता है और हम इसे बहुत गंभीरता से लेते हैं. नेटवर्क बढ़ाना भी वैसा ही है जैसा तनख्वाह बढ़ाने के लिए मांग करना या फिर दफ्तर में तरक्की के लिए."

महिलाओं के नेटवर्क में भले ही संख्या कम हो, लेकिन सर्वेक्षण से यह पता चलता है कि उनका नेटवर्क पुरुषों के नेटवर्क के मुकाबले अधिक गहरा होता है. यानी महिलाएं भले ही कम लोगों के संपर्क में आना पसंद करती हैं, लेकिन वह मजबूत रिश्ते बनाने में सफल रहती हैं.

नेटवर्किंग में सबसे आगे ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स और ब्रिटेन की महिलाएं हैं, जबकि पुरुषों में इटली के पुरुष सबसे बड़ा नेटवर्क बनाने में कामयाब रहते हैं. सर्वेक्षण में कुछ ऐसे दिलचस्प नतीजे भी देखने को मिले, जिनकी उम्मीद नहीं की गई थी: जैसे कॉस्मेटिक इंडस्ट्री में पुरुषों की नेटवर्किंग महिलाओं से अधिक थी, जबकि तम्बाकू संबंधी उद्योग में महिलाओं की नेटवर्किंग अधिक रही.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें