1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिलाओं से भरी होगी जो बाइडेन की प्रेस टीम

३० नवम्बर २०२०

जो बाइडेन राष्ट्रपति पद संभालने की तैयारियां शुरू कर चुके हैं और कुछ ऐतिहासिक कदम उठा रहे हैं. अमेरिका के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा कि राष्ट्रपति की प्रेस टीम के वरिष्ठ स्टाफ में केवल महिलाएं होंगी.

USA Joe Biden und Kate Bedingfield
फाइल फोटो तस्वीर: ZUMA Press/imago images

नई प्रेस टीम की घोषणा करते हुए जो बाइडेन ने कहा, "मुझे आज पूरी तरह महिलाओं वाली व्हाइट हाउस की पहली सीनियर प्रेस टीम की घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा है. ये योग्य, अनुभवी महिलाएं अपने साथ काम के प्रति अलग अलग तरह का नजरिया और इस देश को फिर से बेहतर बनाने का जज्बा लेकर आ रही हैं." बाइडेन अकसर अपने भाषणों और बयानों में डॉनल्ड ट्रंप पर निशाना साधते नजर आते हैं. इस घोषणा के दौरान ही उन्होंने अमेरिका को "फिर से बेहतर" बनाने की बात के साथ ट्रंप पर तंज कसा.

व्हाइट हाउस के लिए ना केवल इस टीम में महिलाओं का होना ऐतिहासिक है, बल्कि इस टीम की विविधता भी. डॉनल्ड ट्रंप की टीमों में बड़ी संख्या में गोरे पुरुष देखे जाते थे. इसके उलट बाइडेन की प्रेस टीम में विविधता देखने को मिलेगी. बाइडेन की प्रवक्ता का कहना है कि अपनी टीम में "विविध, अनुभवी और प्रतिभाशाली महिलाओं" को जगह दे कर बाइडेन एक संदेश देना चाह रहे हैं कि वे "एक ऐसा कार्यालय तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो अमेरिका जैसा दिखता है और जो पहले ही दिन से कामकाजी परिवारों के लिए प्रभावी रूप से काम करेगा."

सात महिलाओं की इस टीम में चार अश्वेत महिलाएं हैं. साथ ही ओबामा काल की महिलाएं भी इसमें शामिल हैं. जेनिफर साकी को प्रेस सेक्रेटरी चुना गया है, जो राष्ट्रपति ओबामा की टीम में कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर के पद पर थीं. साकी लंबे वक्त से डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रवक्ता रही हैं. बाइडेन के इस फैसले पर उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "यह सबसे प्रतिभाशाली कम्यूनिकेटरों की टीम है. यह इतिहास की सबसे विविध टीम है और इसमें छोटे बच्चों की छह मांएं शामिल हैं."

बाइडेन-हैरिस चुनाव अभियान की प्रवक्ता रहीं केट बेडिंगफील्ड व्हाइट हाउस की कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर नियुक्त की गई हैं. बाइडेन जब देश के उपराष्ट्रपति थे, तब भी बेडिंगफील्ड उनकी कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर थीं. इसी तरह बाइडेन कैम्पेन की वरिष्ठ सलाहकार सायमन सैंडर्स कमला हैरिस की मुख्य प्रवक्ता होंगी. जो बाइडेन की प्रेस सेक्रेटरी रह चुकीं एलिजाबेथ एलेक्जैंडर अब प्रथम महिला जिल बाइडेन की कम्यूनिकेशंस डायरेक्टर होंगी. इनके अलावा करीन जीन पिएर और ऐश्ली एटीएने भी टीम में शामिल हैं. जीन पिएर भी ओबामा काल में टीम का हिस्सा रह चुकी हैं.

डॉनल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अकसर मीडिया से उलझते हुए दिखे हैं. पद संभालने के बाद जो बाइडेन की एक बार फिर व्हाइट हाउस और मीडिया के संबंधों को सुधारने की कोशिश होगी.

आईबी/एमजे (एपी, रॉयटर्स)

__________________________

हमसे जुड़ें: Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें