1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला अधिकारों की बागडोर चिली के हाथ

१५ सितम्बर २०१०

चिली की पूर्व राष्ट्रपति मिशेले बाचेलेत को संयुक्त राष्ट्र की महिला अधिकारों की एजेंसी का प्रमुख बनाया गया है. ये एजेंसी महिला अधिकारों और दुनिया भर में महिला अधिकारों के मामलों पर नजर रखेगी.

तस्वीर: AP

चिली की पूर्व राष्ट्रपति रह चुकी बाचेलेत का कहना है कि ये काम इतना अच्छा है कि वे इसके लिए मना ही नहीं कर सकी. ये "फैसला लेना मुश्किल था. मैंने काफी दिन इस पर विचार किया लेकिन अंत में मैंने स्वीकार कर लिया क्योंकि मैं जानती हूं कि ये काम मेरी बीती जिंदगी से मिलता जुलता है. ये काम इतना अच्छा है कि मैं मना ही नहीं कर सकी. "

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून ने 58 साल की बाचेलेते को नई यूएन एजेंसी का प्रमुख नियुक्त किया है. ये एजेंसी महिला मामलों पर नजर रखने वाली चार अलग अलग संस्थाओं को साथ लाएगी. बाचेलेत उदार समाजवादी हैं. मार्च में ही उन्होंने चिली का राष्ट्रपति पद से निवृत्त हुईं.

बाचेलेत की नियुक्ती का चिली में स्वागत किया गया है. जुलाई में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान एक नई महिला एजेंसी शुरू करने की घोषणा की गई जो पहली जनवरी 2011 से काम शुरू करेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें