महिला वर्ल्ड कप बर्लिन पहुंचा
२५ जून २०११बर्लिन के गवर्निंग मेयर क्लाउस वोबेराइट और आयोजन समिति की प्रमुख स्टेफी जोंस ने सभी खेल केंद्रों का दौरा करते हुए बर्लिन पहुंचे कप का मुख्य रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. उसके बाद वे साइकल पर शहर केंद्र में स्थित पोट्सडामर स्क्वैयर पहुंचे जहां कप को प्रदर्शित किया गया.
टाइटलधारी जर्मनी और कनाडा के बीच रविवार को बर्लिन के ओलम्पिया स्टेडियम में पहले मैच के साथ वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है. बर्लिन के अधिशासी मेयर वोबेराइट ने उम्मीद जताई है कि इस बार भी वैसा ही महोत्सव वाला समां होगा जैसा पांच साल पहले 2006 में पुरुष वर्ल्ड कप के समय हुआ था. उन्होंने कहा, "मुझे एक खुशनुमा फुटबॉल महोत्सव का इंतजार है."
पुरुष वर्ल्ड कप की ग्रीष्मकालीन परीकथा इस बार भी दुहराई जा सकती है, जब पूरे टूर्नामेंट के दौरान सारे समय गर्मियों वाला अच्छा मौसम रहा. अधिक गर्मी और बरसात या ठंड नहीं होने के कारण लोग सड़कों पर देर देर रात तक मौज मस्ती कर पाए. 2006 की तरह इस बार भी मौसमशास्त्रियों ने वर्ल्ड कप से ठीक पहले अच्छे मौसम की भविष्यवाणी की है. रविवार को बर्लिन में बरसात नहीं होगी और तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. आने वाले दिनों में तापमान औसत 20 पर रहेगा और वर्षा की भी संभावना नहीं है.
बर्लिन में साढ़े 73 हजार वाले स्टेडियम में जर्मनी की महिला फुटबॉलर रविवार को अपना स्वर्ण अभियान शुरू करेंगी तो कनाडा की टीम अच्छे डिफेंस के साथ जर्मनी को रोकने के लिए मैदान में उतरेगी. जर्मनी के लिए रविवार की जीत खिलाड़ियों के रगों में जोश लाने का काम करेगी. जर्मन ट्रेनर सिल्विया नाइड ने कहा है, "मूड अच्छा है. हमें खुशी है कि टूर्नामेंट शुरू हो रहा है." उधर कनाडा की टीम की ट्रेनर इटली की कारोलीना मोरैस कहती हैं, "हमारे मन में बड़ा सम्मान है क्योंकि हमें पता है कि हम दुनिया की सर्वोत्तम टीम के खिलाफ खेल रहे हैं."
रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा
संपादन: ओ सिंह