1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"महेश भूपति बड़े फिल्मी हैं"

२७ अप्रैल २०११

पहली बार अपने पति के साथ फिल्म बना रहीं लारा दत्ता मानती हैं कि टेनिस कोर्ट पर रैकेट से जलवा दिखाने वाल महेश भूपति का मिजाज बड़ा फिल्मी है. लारा के मुताबिक महेश को सिनेमा की अच्छी समझ है.

तस्वीर: UNI

महेश भूपति के साथ मिल कर लारा दत्ता चलो दिल्ली फिल्म बना रही हैं. लारा ने बताया महेश फिल्मों में काफी दिलचस्पी रखते हैं. लारा के मुताबिक, "हो सकता है कि ऐसा लगे कि महेश का पूरा ध्यान खेल पर रहता है लेकिन वह बेहद फिल्मी हैं. उन्हें सिनेमा की काफी अच्छी समझ है. वह एक दर्शक की तरह ये सोचते हुए सिनेमा देखते हैं कि मेरा पैसा वसूल हुआ कि नहीं." फिल्म अभिनेत्री लारा दत्ता ने कुछ ही हफ्ते पहले टेनिस स्टार महेश भूपति से शादी की है.

तस्वीर: AP

चलो दिल्ली इरोज इंटरनेशनल लारा दत्ता और महेश भूपति की बिग डैडी प्रोडक्शंस और भीगी बसंती प्रोडक्शंस के साथ मिल कर बना रहा है. लारा ने कहा," बिग डैडी भीगी बसंती की तुलना में पुरानी कंपनी है उन लोगों ने टीवी के लिए कई कार्यक्रम बनाए हैं हां निश्चित रूप से ये उनकी पहली फीचर फिल्म है. इस फिल्म के क्रिएटिव पार्ट से मैं जुड़ी हूं जबकि महेश इसके कारोबारी मामलों को देख रहे हैं. इस तरह से हमारे काम में एक अच्छा संतुलन है."

दसविदानिया वाले शशांत शाह इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं. फिल्म में लारा दत्ता और विनय पाठक मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. यह लारा और विनय के सफर की कहानी है. यह पूछने पर कि क्या फिल्म में लारा के अभिनेता दोस्त अक्षय कुमार मेहमान भूमिका निभा रहे हैं लारा ने कहा, "मैं नहीं जानती कि यह भूमिका कौन करेगा, महेश भूपति या अक्षय कुमार में से कोई भी हो सकता है."

लारा ने बताया कि उनके पति ने लैला ओ लैला गाने की कल्पना की थी जो गाना गुप्ता पर फिल्माया गया है. ये गाना कुर्बानी फिल्म में जीनत अमान पर फिल्माए गए लैला मै लैला का एक तरह से रीमिक्स वर्जन है. चलो दिल्ली इसी महीने की 29 तारीख को पर्दे पर उतरेगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें