1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मां बनने की नहीं होती कोई उम्र

२५ दिसम्बर २०१३

एक चीनी महिला ने 60 साल की उम्र में दोबारा मां बनकर दुनिया की सबसे वृद्ध मांओं की सूची में जगह बना ली है और दिखा दिया है कि मां बनने के लिए ममता की जरूरत होती, इसका उम्र से कोई लेना देना नहीं.

तस्वीर: Fotolia/S.Kobold

शेंग हाइलिन अपनी एकलौती बेटी को खोने के बाद फिर से मां बनना चाहती थीं. उनकी बेटी करीब 30 साल की होने वाली थी. तभी 2009 में जहरीली गैस की वजह से हुई एक दुर्घटना में उसने अपनी जान गवां दी. 60 साल की उम्र में इस अरमान को पूरा करने के लिए शेंग को आईवीएफ तकनीक की मदद लेनी पड़ी.

वह बताती हैं, "जीने के लिए और अपने अकेलेपन से छुटकारा पाने के लिए मैंने इस उम्र में एक और बच्चा पैदा करने की ठान ली." चीन के पूर्वी शहर हेफेई के एक सैनिक अस्पताल में 2010 में शेंग ने दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया.

एक बच्चे की नीति में बदलाव

शेंग का मामला एक और वजह से असाधारण है. चीन में लम्बे समय से एक बच्चे का नियम लागू है. चीन में परिवार नियोजन का यह कानून करीब 30 सालों से है. इस कानून को कई बार माता पिता की इच्छा के विरूद्ध भी बहुत सख्ती से मनवाया जाता है. गांव के किसी परिवार में अगर पहली संतान एक लड़की हो, अल्पसंख्यक समुदायवासी या फिर अगर माता पिता दोनों ही अपने अपने परिवारों की एकलौती संतान हों, तो उन्हें इस कानून में अपवाद बन कर एक से ज्यादा बच्चों की आज्ञा है.

भारत की रज्जो देवी बनीं थीं 69 साल की उम्र में मांतस्वीर: STRDEL/AFP/Getty Images

एक अनुमान के मुताबिक 1979 में चीन में इस कानून के आने के बाद से करीब दस लाख लोग अपने वंशज खो चुके हैं और अगले 20 से 30 सालों में इस फेहरिस्त में करीब 40 से 70 लाख लोग और शामिल हो जाएंगे. ऐसे परिवारों में बुजुर्गों की देखभाल और उनकी तबीयत खराब होने पर इलाज का खर्च उठाने के लिए भी कोई नहीं होता. साथ ही वे जीवन में अकेलेपन की समस्या से भी जूझते रहते हैं.

इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए चीन की प्रमुख कानूनी समिति 'एक बच्चे की नीति' वाले कानून में कुछ और अपवादों को मान्यता देने जा रही है. इस नए कानून के अंतर्गत वे दंपत्ति भी दो बच्चे पैदा कर सकेंगे जिनमें से कोई एक अपने माता पिता की एकलौती संतान हो.

अमीर चीनी करते रहे हैं मनमानी

चीन के अमीर लोगों को यह कानून ज्यादा परेशान नहीं करता. अगर वे चाहें तो एक भारी भरकम 'सामाजिक जुर्माना' भर कर दूसरा बच्चा पैदा कर सकते हैं. यह रकम किसी औसत परिवार की कुल सालाना आय का तीन से दस गुना तक हो सकती है. इसके अलावा अमीर चीनी बच्चों की चाहत में हांगकांग, सिंगापुर या फिर अमेरिका तक चले जाते हैं. 2010 की जनगणना के अनुसार, चीन में 14 साल से कम उम्र के बच्चों की संख्या पूरी आबादी के छठे हिस्से से भी कम है. यह संख्या एक दशक पहले एक चौथाई थी.

इस तरह के कानून से चीन में लड़के और लड़कियों के अनुपात में अंतर भी बढ़ा है. 2010 में हर 100 लड़कियों के मुकाबले 118 लड़के थे. चीन का यह लिंग अनुपात भारत से भी बिगड़ा हुआ है, जहां 2011 की जनगणना के अनुसार हर 100 लड़कियों के मुकाबले 107 लड़के हैं.

दुनिया भर में इस कृत्रिम तरीके से मां बनने वाली सबसे बड़ी उम्र की महिला भारत के हिसार में रहती हैं, जिन्होंने 69 साल की उम्र में अपनी पहली बच्ची को जन्म दिया था. इससे पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज की गई सबसे बुजुर्ग मां की उम्र 66 साल और 358 दिन थी. स्पेन की इस महिला ने 2006 में दो जुड़वा बेटों को जन्म दिया था.

आरआर/आईबी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें