1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल के पिता ने ड्रग्स को माना ज़िम्मेदार

Anwar Jamal Ashraf११ जुलाई २००९

माइकल जैक्सन के पिता जो जैक्सन का कहना है कि उनके बेटे की मौत के पीछे कुछ गड़बड़ी छिपी है और उन्होंने आराम के लिए शायद ज़रूरत से ज़्यादा ड्रग्स ले लिए, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

माइकल के पिता जो जैक्सनतस्वीर: AP

जो जैक्सन ने अमेरिका के एबीसी टेलीविज़न चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब दो हफ़्ते पहले उन्हें ख़बर दी गई कि उनके 50 साल के बेटे माइकल जैक्सन घर पर गिर पड़े हैं और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है, तो उन्हें तो इस बात का यक़ीन ही नहीं हुआ.

79 साल के जो जैक्सन ने कहा, "मैं इस बात पर यक़ीन ही नहीं कर पा रहा था कि माइकल के साथ क्या हो रहा है. मैं समझता हूं कि यह एक फ़ाउल प्ले था. मुझे पूरा यक़ीन है." उन्होंने इस बारे में इससे ज़्यादा कुछ नहीं कहा.

मौत के राज पर अब भी पर्दातस्वीर: picture alliance/dpa

माइकल जैक्सन की दवाइयों के बारे में जब उनके पिता से पूछा गया तो उन्होंने कहा, "ड्रग्स के बारे में मुझे कुछ पता नहीं है. मैं तो उनके नाम तक नहीं जानता. लेकिन मुझे इतना पता है कि उसने जो कुछ भी लिया था, वह आराम करने के लिए लिया था क्योंकि वह कड़ी मेहनत कर रहा था."

माइकल जैक्सन के पिता ने कहा, "जो कुछ भी हुआ, वह उठ नहीं पाया. वह कभी नहीं उठ पाया. माइकल की मौत सोने के दौरान ही हो गई."

माइकल जैक्सन की 25 जून को लॉस एंजलिस में मौत हो गई थी. मौत की वजहों की आधिकारिक रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है. लेकिन शहर में मीडिया रिपोर्टें हैं कि उनके घर से ख़तरनाक डिप्रीवैन की गोलियां बरामद हुई हैं. इस दवा का इस्तेमाल अस्पताल में अनिस्थीसिया के लिए किया जाता है.

जिस दिन माइकल जैक्सन की मौत हुई, उससे एक दिन पहले तक उन्होंने लंदन कंसर्ट के लिए कड़ा अभ्यास किया था. साल 2005 में वह बच्चों के यौन शोषण के मामले में बरी हुए थे और उसके बाद वह लंदन कंसर्ट के ज़रिए वापसी की कोशिश कर रहे थे.

माइकल के पिता जो जैक्सन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि तीनों छोटे बच्चे, 12 साल के प्रिंस माइकल जूनियर, 11 साल की पेरिस और सात साल के प्रिंस माइकल टू एक दिन अपने पिता के नक़्शे क़दम पर चल सकेंगे. माइकल जैक्सन के बच्चे अभी उनकी मां कैथरीन के पास हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें