1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल जैक्सन के डॉक्टर को चार साल की सजा

Priya Esselborn३० नवम्बर २०११

पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत के लिए उनके डॉक्टर कोनराड मरे को दोषी माना गया. अदालत ने डॉक्टर मरे को चार साल की सजा सुनाई. डॉक्टर को गैर इरादतन नरसंहार का दोषी करार दिया गया.

तस्वीर: AP

कोर्ट ने डॉक्टर कोनराड मरे को अधिकतम सजा सुनाई. अदालत ने माना कि डॉक्टर ने अदालत को गुमराह करने की कोशिश भी की. डॉक्टर मरे ने गलत गवाही दी. लॉस एजिल्स सुपीरियर कोर्ट के जज माइकल पैस्टर ने कहा कि, "दवा लेने के पागलपन के लिए पैसा बनाने वाला डॉक्टर मुझे स्वीकार नहीं है."

दिवंगत पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मां कैथरीन ने अदालत के फैसले पर खुशी जताई. लेकिन उन्होंने कहा, "किसी की जिंदगी लेने के बदले चार साल की सजा काफी नहीं है. चार साल मेरे बेटे को नहीं लौटाएंगे. लेकिन यह कानून है, मैं जज का शुक्रिया अदा करती हूं. कम से कम उसे अधिकतम सजा हुई."

58 साल के डॉक्टर के खिलाफ सजा सुनाते हुए जज पैस्टर ने यह भी कहा, "यह बात बहुत साफ हो जानी चाहिए कि प्रयोग के लिए दवाएं देना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."

तस्वीर: picture alliance/Newscom

तीन हफ्ते पहले ही कोनराड मरे को गैर इरादतन नरसंहार का दोषी करार दिया गया था. सजा के फैसले के बाद उन्हें मंगलवार को कैलिफोर्निया जेल भेज दिया गया. जेल पहले ही भरी हुई है. लॉस एंजिल्स काउंटी शेरिफ्स डिपार्टमेंट के प्रवक्ता स्टीव व्हिटमोर कहते हैं कि मरे को जेल में दो साल से भी कम वक्त तक रहेंगे.

माइकल जैक्सन की मौत 25 जून 2009 को हुई. मरे पर आरोप लगे कि उन्होंने पॉप स्टार को जरूरत से ज्यादा प्रोपोफॉल नाम की दवा दी. मरे के मुताबिक अनिद्रा की बीमारी से पीड़ित माइकल जैक्सन को सुलाने के लिए उन्होंने यह दवा दी. दवा का जब माइकल जैक्सन पर खराब प्रभाव पड़ने लगा तो मरे मामले की गंभीरता को समझने के बजाए टेलीफोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से गप्पें मारते रहे. मरे ने इमरजेंसी सेवा को बुलाने में देर की. वह डॉक्टरों को यह बताने में भी नाकाम रहे कि उन्होंने माइकल को क्या दवा दी है.

50 साल के माइकल जैक्सन ने कोनराड मरे को 1,50,000 डॉलर प्रतिमाह की तनख्वाह पर अपना निजी चिकित्सक बनाया. मौत से पहले माइकल लंदन में अपने आखिरी शो 'दिस इज इट' की तैयारी कर रहे थे.

अभियोजन पक्ष ने मरे से 10 करोड़ डॉलर का हर्जाना भी मांगा है. जैक्सन के परिवार वालों का कहना है कि लंदन के शो से इतनी कमाई जरूर होती. अभियोजन पक्ष के मुताबिक हर्जाने की यह मांग बहतु ज्यादा है. लेकिन परिवार मरे को भविष्य में माइकल जैक्सन से जुड़ी किताब या कुछ कहानियां बेचने से रोकना चाहता है.

रिपोर्ट: एएफपी, रॉयटर्स/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें
डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें