1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माइकल नोब्स बने हॉकी टीम के नए कोच

३० जून २०११

भारतीय हॉकी को चमकाने का जिम्मा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व हॉकी खिलाड़ी माइकल नोब्स को दिया गया है. अगले 5 साल तक भारतीय खिलाड़ियों को नोब्स विजयी मंत्र देंगे.

तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया के माइकल जैक नोब्स को बुधवार को भारतीय हॉकी टीम का कोच नियुक्त किया गया है. नोब्स अगले पांच साल तक मुख्य कोच का पद संभालेंगे. जोसे ब्रासा के कोच के पद छोड़ने के बाद से ही अटकलों का बाजार गर्म था. नोब्स ने नई जिम्मेदारी मिलने के बाद कहा है, "मैं काफी उत्साहित, सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं." 57 वर्षीय नोब्स 1984 में ओलंपिक्स में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से भाग ले चुके हैं.

तस्वीर: AP

नॉब्स भारतीय टीम को 2016 के रियो डी जेनेरो ओलिंपिक गेम्स तक कोचिंग देंगे. उन्हें हर महीने 10 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर दिए जाएंगे. अगर भारतीय टीम अगले साल लंदन ओलिंपिक्स के लिए क्वालिफाई कर जाती है, तो उनके पैकेज में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी जाएगी.

अनुभवी हैं नोब्स

भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक दीपक कुमार के मुताबिक, "स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया और हॉकी इंडिया ने मेरी अध्यक्षता में हुई बैठक में माइकल जैक नोब्स का कोच के तौर पर निर्विरोध चयन किया है. नोब्स के पक्ष में कई बातें थी. उनका अनुभव, योग्यता और प्रेजेंटेशन के अलावा उनका ऑस्ट्रेलियाई होना सकारात्मक पहलू रहा. ऑस्ट्रेलियाई हॉकी और भारतीय हॉकी में ज्यादा फर्क नहीं है लिहाजा उनके लिए आसान होगा."

जर्मनी के गेरहार्ड पीटर रॉक, ऑस्ट्रेलिया के रिक चार्ल्सवर्थ और स्पेन के जोसे ब्रासा के बाद नोब्स भारतीय हॉकी टीम के चौथे विदेशी कोच होंगे. पिछले साल एशियाई खेलों के बाद ब्रासा की रवानगी के साथ ही नए विदेशी कोच की तलाश की जा रही थी. ब्रासा के जाने के बाद राष्ट्रीय कोच हरेंद्र सिंह को मई में हुए अजलन शाह कप के लिए भारतीय टीम की बागडोर सौंपी गई थी जिसमें कुछ खास नतीजे नहीं मिल सके थे.

रिपोर्टः पीटीआई/आमिर अंसारी

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी को स्किप करें

डीडब्ल्यू की टॉप स्टोरी

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें को स्किप करें

डीडब्ल्यू की और रिपोर्टें